Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Indian Army Recruitment: सेना में कई पदों पर भर्तियां, जाने डिटेल

Indian Army Recruitment: सेना में कई पदों पर भर्तियां, जाने डिटेल

Indian Army : इस भर्ती रैली में उन उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा जिन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद प्रवेश पत्र मिलेगा. 

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
Indian Army Recruitment 2020: सेना में कई पदों पर भर्तियां, जाने डिटेल
i
Indian Army Recruitment 2020: सेना में कई पदों पर भर्तियां, जाने डिटेल
(फोटो: iStock)

advertisement

Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना ने भर्ती के जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. सेना जालंधर कैंट में 4 से 31 जनवरी 2021 तक भर्ती रैली आयोजित करेगी. 10वीं, 12वीं और 8वीं पास उम्मीदवार 28 दिसंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन 14 नवंबर से 28 दिसंबर 2020 तक भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से ऑनलाइन करें. इस भर्ती रैली में उन उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा जिन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद प्रवेश पत्र मिलेगा. यानी प्रवेश-पत्र से ही इस भर्ती में भाग ले सकेंगे. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए समय व स्थान के अनुसार ही पहुंचना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Indian Army Recruitment 2020: भर्ती रैली का पता

एपीएस (प्राइमरी विंग), मेजर जनरल राजिंदर सिंह ग्राउंड, स्पैरो रोड, जालंधर कैंट (पंजाब).

Indian Army Recruitment 2020: पद, योग्यता का ब्योरा

सिपाही - जनरल ड्यूटी, 10वीं पास के लिए

  • उम्र- 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी.

सिपाही टेक्निकल, 12वीं पास के लिए

  • उम्र- 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी) एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स.

सिपाही टेक्निकल (एविएशन , एम्यूनिशन एग्जामिनर), 12वीं पास के लिए

  • उम्र- 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय). एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स.

सिपाही ट्रेड्समैन (ड्रेसर, शेफ, स्टीवार्ड, सपोर्ट स्टाफ, वाशरमैन, पेंटर एंड डेकोरेटर एंड टेलर), 10वीं पास के लिए

  • उम्र- 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो).
  • 10वीं पास. एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स.

सिपाही ट्रेड्समैन (मेस कीपर, हाउस कीपर), 8वीं पास के लिए

  • उम्र- 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो).
  • 8वीं पास. एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT