Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IOCL admit card 2019: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डायरेक्ट डाउनलोड

IOCL admit card 2019: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डायरेक्ट डाउनलोड

परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
IOCL admit card 2019: इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड 2019 भर्ती के एडमिट कार्ड जारी.
i
IOCL admit card 2019: इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड 2019 भर्ती के एडमिट कार्ड जारी.
(फोटो- PTI)

advertisement

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil) ने अप्रेंटिस के 380 पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड के अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन किया था. वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

IOCL admit card 2019: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं.
  2. यहां पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है.
  3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक दूसरा पेज खुल जाएगा.
  4. जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को भरकर सब्मिट करें.
  5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IOCL अप्रेंटिस लिखित परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2019 (रविवार) को किया जा रहा है. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर के पते की जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध कराई गई है.

लिखित परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. जो कुल 100 अंकों के होंगे. गलत जवाब होने पर निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

उम्मीदवारों के लिए जरुरी बात

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा सेंटर में ओरिजनल एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ में लेकर जाएं. आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट लेकर जा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT