Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करोड़ों नौकरियां: 10 सेक्टर जहां है रोजगार, बस आपको करना होगा खुद को तैयार

करोड़ों नौकरियां: 10 सेक्टर जहां है रोजगार, बस आपको करना होगा खुद को तैयार

34% बिजनेस हाउस के अनुसार बदलती टेक्नोलॉजी के कारण ही वे खास टेक्निकल स्किल वाले नये लोगों की भर्ती करेंगे

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>टेक्नोलॉजी सेक्टर में किन नए स्किल सेट की मांग</p></div>
i

टेक्नोलॉजी सेक्टर में किन नए स्किल सेट की मांग

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

कोरोना महामारी (Covid-19 Pendamic) के बाद से इकनॉमी मंद पड़ी है, बेरोजगारी बढ़ी है. कई ऐसी नौकरियां हैं जो अब स्थाई रूप से खत्म हो गई हैं. लेकिन इसी महामारी ने नए अवसर भी पैदा किए हैं. अकेले रोबोटिक्स के क्षेत्र में उन्नति के कारण 9.7 करोड नए रोजगार के मौके बन सकते हैं. ऐसे और कौन से सेक्टर हैं जहां नौकरियां मिल सकती हैं और उसके लिए आपको किन टेक्निकल स्किल पर ध्यान देना चाहिए ताकि आप बदलते हाई सैलरी जॉब रिक्वायरमेंट के अनुसार अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें?

कोरोना के बाद की दुनिया में टेक्निकल स्किल की मांग कैसे बढ़नी है, इस पर सबसे बड़ी रिपोर्ट है वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की. "फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2020" नामक इस रिपोर्ट की मानें तो अगले 5 वर्षों में वैश्विक स्तर के मौजूदा 8.5 करोड़ रोजगार के स्वरूप में परिवर्तन आना है. साथ ही आज जो जॉब स्किल्स मांग में हैं उनमे से 42% 2022 तक मांग में नहीं रहेंगे.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सर्वे में 43% कंपनियों ने स्वीकार किया कि वो तकनीकी उन्नति के कारण आने वाले समय में अपने वर्कफोर्स को कम करेंगे और उसके लिए लोगों की छंटनी करनी पड़ेगी. वही 34% बिजनेस हाउस के अनुसार तकनीकी उन्नति के कारण ही वे खास टेक्निकल स्किल वाले नये लोगों की भर्ती भी करेंगे.

1.साइबर सिक्योरिटी

वैसे तो इंटरनेट पर निर्भर दुनिया में साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल हमेशा उच्च मांग में रहे हैं लेकिन महामारी के साथ वर्क फ्रॉम होम का बढ़ता ट्रेंड और डिजिटल टेक्नोलॉजी पर निर्भरता के कारण पिछले कुछ महीनों में साइबर अटैक में भारी वृद्धि हुई है.रिपोर्टों के अनुसार, कोविड -19 महामारी के बीच रैंसमवेयर हमलों में लगातार वृद्धि हुई है.रिमोट वर्किंग / लर्निंग मॉडल ने नए जोखिम पेश किए हैं.यही कारण है कि आने वाले समय में इस टेक्निकल स्किल की मांग अत्यधिक बढ़नी है.

2.डेटा साइंस/एनालिसिस

डेटा साइंस/एनालेसिस भी इस लिस्ट में ऊपर है.इसका कारण है कि उद्योगों में - चाहे वह स्वास्थ्य सेवा हो, सॉफ्टवेयर हो, ई-कॉमर्स हो-डेटा वैज्ञानिकों की मांग महामारी के बाद की दुनिया में बढ़ती रहेगी. यह विश्व स्तर पर और भारत में सबसे अधिक पेमेंट वाली नौकरियों में से एक है.जैसे-जैसे बिजनेस हाउस नए कस्टमर विहेवियर का एनालेसिस करने के लिए अधिक से अधिक डेटा माइनिंग पर निर्भर हो रहे है ,यह फील्ड और स्किल रोजगार के नये अवसर में बदलता जा रहा है .एनालिटिक्स इनसाइट्स की एक रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गई है कि 2021 तक दुनिया भर में डेटा साइंस में 3 मिलियन से अधिक नए रोजगार के अवसर होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3.इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)

भविष्य स्पष्ट रूप से कनेक्टेड वर्ल्ड का होने जा रहा है और IoT की मदद से हम इस लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. स्मार्ट ऑफिस, लोकेशन डेटा का उपयोग आदि आने वाले दिनों में IoT बाजार को आगे बढ़ाएंगे. ऑटोमोटिव कंपनियां, बड़ी टेक कंपनियां और कंज्यूमर ब्रांड IoT स्पेस में टैलेंट की तलाश जारी रखेंगे क्योंकि वे इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स शुरू करते रहेंगे और नए प्रोडक्ट्स को रोल आउट करते रहेंगे. एज कंप्यूटिंग का विकास और तेज कंप्यूटिंग स्किल की आवश्यकता इस क्षेत्र को और गति प्रदान करेगी.

4.क्लाउड कंप्यूटिंग

पिछले एक साल में क्लाउड कंप्यूटिंग में अभूतपूर्व डेवलपमेन्ट हुआ है.क्लाउड सिक्योरिटी से लेकर क्लाउड माइग्रेशन/डिप्लॉयमेंट से लेकर प्रोग्रामिंग/डेटाबेस स्किल्स तक, खुद को बेहतर बनाने और करियर के नए रास्ते खोलने के लिए ऐसे कई नए प्रोग्राम हैं, जिनके लिए प्रोफेशनल साइन अप कर सकते हैं.क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोफेशनल की भविष्य में मांग आईटी कंपनियों (बिगटेक फर्मों सहित) और गैर-आईटी कंपनियों दोनों द्वारा होगी .

5.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग

AI और ML, जिन्हें कभी 'जॉब किलर' कहा जाता था,आने वाले वर्षों में बड़े पैमाने पर नौकरी के अवसरों के लिए जिम्मेदार होंगे. डिजिटल-फर्स्ट आर्गेनाईजेशन नए ट्रेंड को प्राप्त करने के लिए ऑटोमेशन को अपनाने और रीयल-टाइम डेटा इंटरप्रिटेशन के लिए AI और ML जैसे क्षेत्रों में निवेश करेंगे. रिपोर्टों के अनुसार पिछले चार वर्षों में AI और ML नौकरियों में पहले ही 75% की भारी वृद्धि देखी गई है.

6.फ्रंट एंड और बैक एंड इंजीनियर्स

आप इंटरनेट पर जो कुछ भी देखते है उसके लिए फ्रंट एंड डेवलपमेंट और बैक एंड डेवलपमेंट ही जिम्मेदार हैं . फ़्रंट एंड इंजीनीयर्स फ़्रंट एंड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करते है ताकि यूजर ब्राउज़र में जो कुछ देखता है उसे तैयार कर सके जबकि बैक एंड इंजीनीयर्स सर्वर साइड पर उन रिक्वेस्ट को पूरा करने के लिए बैक एंड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करते है.पोस्ट पैंडेमिक वर्ल्ड में इस स्किल की मांग जोरों पर रहनी है.

7.फुल स्टैक इंजीनियर्स

फ्रंट एंड और बैक एंड इंजीनीयर्स को ही एक साथ फुल स्टैक इंजीनीयर्स कहते है.कंपनी उन इंजीनीयर्स को ज्यादा तरजीह देगी जो फ्रंट एंड डेवलपमेंट और बैक एंड डेवलपमेंट,दोनों स्किल से लैस होंगे.

8.फिनटेक इंजीनियर्स

2022 में ग्लोबल फाइनेंसियल सेक्टर के बढ़कर 26.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक होने की उम्मीद है और 48 फिनटेक (फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी) कंपनियों की सामुहिक हिस्सेदारी अब $ 187 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है.मतलब साफ़ है कि आने वाले समय में फिनटेक में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मांग बहुत बढ़ सकती हैं. सबसे बड़ी बात इस सेक्टर में आय अधिक है.

9.ऐप डेवलपर

यह फील्ड पिछले 10 साल से ट्रेंड में है और आगे इसका क्रेज और बढ़ना ही है.इसको डेटा से समझिये .2014 में मोबाइल ऐप डाउनलोड की संख्या 138 मिलियन थी लेकिन महज चार साल बाद यह संख्या 30 फीसदी बढ़ गई.वर्ष 2021 तक ग्राहकों को "ऐप से मन ऊबने" के बारे में चल रही बातचीत के बावजूद, कुल ऐप डाउनलोड संख्या बढ़कर 352 बिलियन हो जाएगी .यही कारण है कि ऐप डेवलपिंग स्किल को एवरग्रीन स्किल के तौर पर गिना जाता है.

10.ब्लॉकचेन

क्रिप्टोकरेन्सी की बढ़ती मांग ने ब्लॉकचेन को ट्रेंड में ला दिया है.हायर द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि पिछले एक साल में ब्लॉकचैन इंजीनियरों की मांग में 517% की वृद्धि हुई है, जिससे यह 2020 के लिए टॉप टेक्निकल स्किल में से एक बन गया . ब्लॉकचैन इंजीनियरों को भी भारी सैलरी पैकेज की पेशकश की जा रही है, जो यह साबित करता है कि ब्लॉकचेन के फ्यूचर अच्छा हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Aug 2021,09:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT