Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मई में भी हायरिंग एक्टिविटी में 60% से ज्यादा गिरावट:नौकरी डॉट कॉम

मई में भी हायरिंग एक्टिविटी में 60% से ज्यादा गिरावट:नौकरी डॉट कॉम

यह लगातार दूसरा महीना है, जब हायरिंग एक्टिविटी में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
मई में भी हायरिंग एक्टिविटी में 60% से ज्यादा गिरावट:नौकरी डॉट कॉम
i
मई में भी हायरिंग एक्टिविटी में 60% से ज्यादा गिरावट:नौकरी डॉट कॉम
(फोटो: क्विंट)

advertisement

कोविड-19 महामारी और राष्ट्रव्यापी राजकीय बंद की मार झेल रहे भारत में मई महीने में हायरिंग एक्टिविटी (नौकरी के लिए भर्ती) में 61 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है. यह लगातार दूसरा महीना है, जब हायरिंग एक्टिविटी में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. यह बात जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कही.

होटल, ट्रैवल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा गिरावट

हायरिंग में मई में गिरावट होटल, रेस्तरां, यात्रा और एयरलाइंस उद्योगों में (-91 प्रतिशत), रिटेल क्षेत्र में (-87 प्रतिशत), ऑटो क्षेत्र में (-76 प्रतिशत) और बीएफएसआई में (-70 प्रतिशत) दर्ज की गई है. नौकरी डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर पवन गोयल ने कहा, "लॉकडाउन के विस्तार से लगातार तीसरे महीने हायरिंग एक्टिविटी में गिरावट आई है."

हाल ही में रिक्रूटर्स (भर्ती करने वाले) और एचआर प्रमुख के साथ किए गए एक सर्वे में लगभग 39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अभी भी हायरिंग संकटपूर्ण स्थिति में है.

गोयल ने एक बयान कहा, "हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं कि हायरिंग और प्रतिभा (टैलेंट) की खोज सरल हो और 'टेप-अप' पहल के तहत भर्तीकर्ताओं तक नौकरी करने वालों की आसानी से पहुंच स्थापित हो."

महानगरों में अधिक देखी जा रही है गिरावट

मई के लिए 'द नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स' के अनुसार, विभिन्न शहरों में नौकरी प्राप्त करने के मामले में 50 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गई है.

यह गिरावट खासकर महानगरों में अधिक देखी जा रही है. कोलकाता में जहां 68 प्रतिशत की गिरावट आई है, वहीं दिल्ली में (-67 प्रतिशत) और मुंबई (-67 प्रतिशत) गिरावट देखी गई है.

शून्य से तीन साल तक के अनुभव रखने वालों के लिए 66 प्रतिशत की तेज गिरावट देखी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT