advertisement
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 14 और 15 फरवरी को हो रही है. आज परीक्षा का पहला दिन है. अभ्यर्थी आरबीआई बैंक में सरकारी नौकरी पाने के लिए काफी पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं, हालांकि परीक्षा के दौरान कभी-कभी उम्मीदवार अपना ज्यादा से ज्यादा समय एक ही सेक्शन में लगा देते हैं. जिसके बाद उन्हें दूसरे सेक्शन को हल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है. पेपर हल करने की तैयारी में कमी के कारण कभी-कभी उम्मीदवार परीक्षा में आते हुए प्रश्न भी हल नहीं कर पाते और वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं.
अगर आप भी आरबीआई असिस्टेंट की इस भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जानिए पेपर के हर सेक्शन को कम के कम और ज्यादा से ज्यादा कितना समय देना चाहिए. ऐसे में आप पूरे पेपर को हल करने के साथ ही परीक्षा में सफल भी हो सकते हैं-
आरबीआई असिस्टेंट के DI (Data Interpretation) टॉपिक में से आप 5 प्रश्नों का चुनाव कर सकते हैं. वहीं सिंपलीफिकेशन में 15 सवालों, रॉन्ग नंबर सीरीज में से पांच और Miscellaneous टॉपिक में से 10 प्रश्नों का चुनाव कर सकते हैं. इस सेक्शन का लेवल थोड़ा आसान होता है. ऐसे में आप कुल 35 प्रश्नों को हल कर पाएंगे.
आरबीआई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के पेपर में रीजनिंग सेक्शन में उम्मीदवार कुल 35 प्रश्नों को हल कर सकते हैं. आप आसान लेवल के ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल कर अच्छा स्कोर ला सकते हैं.
आप इस तरह से अंग्रेजी लैंग्वेज के 30 प्रश्नों को हल कर सकते हैं.
असिस्टेंट पदों पर चयन के लिए आरबीआई दो चरणों में परीक्षा को आयोजित करेगा. पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा. इसके अलावा उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) भी देना होगा. इस टेस्ट में उम्मीदवार की क्षेत्रीय भाषा का टेस्ट लिया जाता है. खास बात यह है कि उम्मीदवार को सभी टेस्ट को पास करना जरुरी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)