Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP में 58,189 ग्राम पंचायत सहायक व डाटा ऑपरेटर की भर्ती, चेक करें डिटेल

UP में 58,189 ग्राम पंचायत सहायक व डाटा ऑपरेटर की भर्ती, चेक करें डिटेल

UP Gram Panchayat Vacancy 2021: भर्ती की प्रक्रिया जुलाई के अंत से शुरू हो होकर 10 सितंबर तक समाप्त हो जाएगी.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP Gram Panchayat Assistant Recruitment 2021</p></div>
i

UP Gram Panchayat Assistant Recruitment 2021

(फोट-I-stock)

advertisement

UP Gram Panchayat Assistant Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में 58,189 ग्राम पंचायत सहायकों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भर्ती के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद पंचायती राज विभाग ने कहा कि इस भर्ती की प्रक्रिया जुलाई के अंत से शुरू हो होकर 10 सितंबर तक समाप्त हो जाएगी.

बता दें 2017 में यूपी के अंदर बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली यें सबसे बड़ी संविदा भर्ती हैं. इससे पहले 2017 से सरकार ने 47,546 लोगों को अनुबंध के आधार पर नौकरी दी थी.

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि राज्य की 58,189 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों के केवल 16,421 पद स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से केवल 11,008 लोग कार्य कर रहे. उन्होंने कहा, निर्माणाधीन और मौजूदा पंचायत भवनों का नवीनीकरण कर मिनी सचिवालय के रूप में विकसित किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंचायती राज विभाग ने पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए एक प्रोटोकॉल जारी किया है, जिसमें कहा गया कि ग्राम प्रधान के किसी करीबी को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा. आदेश के अनुसार भर्ती संबंधी सूचना संबंधित प्रधान द्वारा जारी की जाएगी.

नोटिस जारी होने के 15 दिन बाद तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और सभी की पंचायत समिति द्वारा जांच की जाएगी. पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-40 वर्ष होनी चाहिए. एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को पांच साल की छूट दी जाएगी.

उम्मीदवार उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जिसके लिए उसने आवेदन किया है. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है लेकिन इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के औसत अंकों पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने कोरोना महामारी के कारण परिवार के किसी सदस्य को खो दिया है, उन्हें वरीयता दी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Jul 2021,12:57 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT