Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 AIIMS दिल्ली में सीनियर डॉक्‍टरों की अर्जेंट भर्ती,चेक करें डिटेल

AIIMS दिल्ली में सीनियर डॉक्‍टरों की अर्जेंट भर्ती,चेक करें डिटेल

AIIMS Delhi Recruitment 2021: इस वैकेंसी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
AIIMS Delhi Recruitment 2021: एम्स में सीनियर डॉक्‍टरों की अर्जेंट भर्ती, चेक करें डिटेल 
i
AIIMS Delhi Recruitment 2021: एम्स में सीनियर डॉक्‍टरों की अर्जेंट भर्ती, चेक करें डिटेल 
(फोटो-एम्स)

advertisement

AIIMS Delhi Recruitment 2021: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली में कई विभागों के अंदर अर्जेंट वैकेंसी निकाली गई है.

ये वैकेंसी जुलाई के लिए नियमित चयन होने तक ADHOC आधार पर भारतीय सीनियर रेजिडेंट्स / सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के पद पर तत्काल भर्ती की जानी है. इसके तहत कुल 33 विभागों में 180 भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर सिर्फ एक इंटरव्यू के जरिए सेलेक्शन्स किए जाएंगे.

AIIMS Delhi Recruitment 2021: इन विभागों में वैकेंसी

  • एनेस्थेसियोलॉजी पेन मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर - 20 पद
  • ऑन्को एनेस्थेसियोलॉजी (IRCH) - 12 पद
  • पैलिटिव मेडिसिन (IRCH, NCI, JHAJJAR) - 08 पद
  • कार्डियक एनेस्थेसियोलॉजी - 06 पद
  • न्यूरो एनेस्थेसियोलॉजी - 10 पद
  • रेडियो डायग्नोसिस - 02 पद
  • कार्डियोवैस्कुलर रेडियोलॉजी एंड एंडोवैस्कुलर इंटरवेंशंस - 05 पद
  • न्यूरोइमेजिंग एंड इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलॉजी - 04 पद
  • क्रिटिकल एंड इंटेंसिव केयर - 05 पद
  • रेडियोथेरेपी - 01 पद
  • मेडिकल ऑन्कोलॉजी - 1 पद
  • मेडिसिन- 05 पद
  • इमर्जेंसी मेडिसिन - 06 पद
  • मेडिसिन (ट्रॉमा) - 11 पद
  • रियूमेटोलॉजी - 01 पद
  • न्यूरो सर्जरी - 22 पद
  • पेडियाट्रिक सर्जरी - 01 पद
  • फॉरेंसिक मेडिसिन - 02 पद
  • लैबोरेटर ऑन्कोलॉजी - 02 पद
  • लैब मेडिसिन - 03 पद
  • माइक्रोबायोलॉजी - 01 पद
  • कार्डियोलॉजी - 02 पद
  • कार्डियक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी - 03 पद
  • सर्जरी - 04 पद
  • सर्जरी ट्रॉमा - 18 पद
  • प्लास्टिक सर्जरी एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी - 07 पद
  • एनाटॉमी - 01 पद
  • बायोफीजिक्स - 02 पद
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन - 11 पद
  • बायोकेमिस्ट्री - 01 पद
  • क्लिनिकल हीमैटोलॉजोटी - 01 पद
  • फीजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन - 01 पद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AIIMS Delhi Recruitment 2021: योग्यताएं

एमबीबीएस डिग्री, एमसीआई या स्टेट मेडिकल काउंसिल या डीएमसी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पीजी डिग्री या पास सर्टिफिकेट, एमडी/ एमएस/ डीएलबी/ एमएचए/ पीएचडी व अन्य संबंधित सर्टिफिकेट्स जिसके आधार पर आप अप्लाई कर रहे हैं.

AIIMS Delhi Recruitment 2021: ऐसे करें अप्लाई

इस वैकेंसी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आपकों aiims.edu या aiimsexams.ac.in से फॉर्म डाउनलोड करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इस पते पर भेजना होगा- ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार, एकेडेमिक सेक्शन, एम्स, नई दिल्ली.

आपका आवेदन दिए गए पते पर 27 अप्रैल 2021 तक पहुंच जाना चाहिए. सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लिए जा सकते हैं. इंटरव्यू की संभावित तारीख 28 अप्रैल 2021 (दोपहर 2 बजे से) है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT