advertisement
रेलवे में सरकारी नौकरी पाने की तमन्ना रखने वाले उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है. रेलवे सुरक्षा बल ने सिपाही पदों पर भर्ती (RPF Recruitment 2020) के लिए आवेदन मांगे हैं. रेलवे इस भर्ती के जरिए 19952 पदों पर भर्ती करेगा. अगर आप भी RPF भर्ती 2020 से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं, तो हम आपको आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क, और परीक्षा संबंधित जानकारी नीचे खबर में उपलब्ध करा रहे हैं.
उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर 30 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य है.
आरपीएफ भर्ती 2020 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 25 साल निर्धारित की गई है.
रेलवे सुरक्षा बल की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सिपाही पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही भर्ती के लिए उम्मीदवारों की सैलरी 5200-20200/- प्रति महीना तय की गई है.
रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. खास बात यह है कि इन तीनों चरणों में पास होने वाले उम्मीदवार का ही चयन होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)