advertisement
RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ शिक्षकों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. जो उम्मीदवार RPSC Senior Teacher Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से कर सकते है.
इस भर्ती अभियान के तहत ऑनलाइन आवेदन आज यानी 11 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 10 मई 2022 तक किये जा सकते हैं. इस भर्ती के तहत अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू के लिए कुल 9760 शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा.
सीनियर टीचर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए, साथ ही एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. 1 जनवरी 2022 को उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आरपीएससी भर्ती के लिए आवेदन 11 अप्रैल 2022 से शुरू.
आरपीएससी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2022 है.
आरपीएससी ग्रेड- II शिक्षक परीक्षा तिथि अभी जारी नहीं की गई.
अंग्रेजी: 1,668
हिंदी: 1,298
गणित: 1,613
विज्ञान: 1,565
सामाजिक अध्ययन: 1,640
संस्कृत: 1,800
पंजाबी: 70
उर्दू: 106
परीक्षा में 100 प्रश्न और कुल 200 अंकों के दो पेपर होंगे, परीक्षा पैटर्न ऑब्जेक्टिव होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएंगा.
पेपर- I में विषय: राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान, राजस्थान का करंट अफेयर्स, विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान शामिल है.
पेपर- II में विषय: प्रासंगिक विषय के बारे में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक मानकों का ज्ञान, प्रासंगिक विषय के बारे में स्नातक स्तर का ज्ञान और प्रासंगिक विषय के शिक्षण विधियों का ज्ञान शामिल है.
सामान्य वर्ग और राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
वहीं नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को को 250 रुपए देना होगा. इस सबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर दिख रहे एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
फिर सीनियर टीचर भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)