advertisement
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी के चुनाव के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने इसके अलावा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) पदों पर भर्ती के लिए भी एजेंसी का टेंडर जारी किया है.
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ''रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने आरआरबी CEN 01/ 2019 के तहत होने वाली भर्ती के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं.” आरआरबी अजमेर की ओर से जारी एक अन्य नोटिफिकेशन के मुताबिक, ''आरआरबी अजेमर के चेयरमैन ने भारत के राष्ट्रपति की ओर से (CEN) 03/ 2019) आरआरबी के तमाम पदों पर भर्ती के लिए टेंडर खोल दिए हैं.''
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार करीब बीते एक साल से एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए बड़ी संख्या में बोर्ड को आवेदन प्राप्त हुए हैं. देशभर से इस पद के लिए एक करोड़ 26 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. अभी तक रेलवे की परीक्षा ईसीए (एग्जाम कंडक्टिंग एजेंसी) लिया करती थी. लेकिन, सिर्फ रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद में छह लाख से अधिक ने आवेदन किया है. जबकि ईसीए केवल एक शिफ्ट में 1 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा लेने में सक्षम है.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 35,208 पदों को भरा जाएगा. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा होगी. पहले और दूसरे चरण में उम्मीदवार का कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा. इन चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि आवेदन के एक साल के बाद भी बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)