advertisement
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam Date 2019) की तारीख अगले महीने यानी जनवरी 2020 में जारी कर सकता है. एनटीपीसी एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे रेलवे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट की डिटेल्स चेक कर पाएंगे.
रेलवे भर्ती बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेलवे की परीक्षा कराने के लिए एजेंसी चुनने का काम दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद जल्द से जल्द आरआरबी एनटीपीसी और अन्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
अधिकारी ने यह भी बताया कि विभाग नहीं चाहता है कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया में देरी हो, रेलवे को वर्कफोर्स की जरूरत है. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पहले परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा. परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद एग्जाम सेंटर, शिफ्ट डिटेल्स और एससी/एसटी ट्रैवल पास भी जारी किए जाएंगे. इसके बाद एग्जाम से करीब 4 दिन पहले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के पहले चरण में कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा. ये परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा.
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीसीपी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 28 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती परीक्षा के लिए विभाग को 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 आवेदन मिले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)