Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में 10157 पदों पर वैकेंसी, चेक करें डिटेल

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में 10157 पदों पर वैकेंसी, चेक करें डिटेल

RSMSSB Recruitment 2022: इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>RSMSSB Recruitment 2022</p></div>
i

RSMSSB Recruitment 2022

(फोटो: istock)

advertisement

RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, (RSMSSB) ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 फरवरी 2022 से शुरू होगी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च, 2022 है. इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 10157 पदों को भरा जाएगा. लिखित परीक्षा मई/जून 2022 में आयोजित की जाएगी. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिक्त पदों का विवरण

  • बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 9862 पद

  • सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 295 पद

  • कुल पदों की संख्या: 10157 पद

योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. बैचलर डिग्री के साथ ही उम्मीदवार के पास A लेवल या एक साल का पीजीडीसीए होना चाहिए. अथवा बीई या कंप्यूटर साइंस में बीटेक डिग्री या आईटी, ईसीई डिग्री या कंप्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. राजस्थान के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

RSMSSB Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹450 रुपये.

  • ओबीसी, एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹350 रुपये.

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹250 रुपये.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT