advertisement
सरकारी नौकरी की तमन्ना हर किसी की होती है. हर युवा सरकारी नौकरी के साथ अपना भविष्य संवारना चाहता है. देश में सरकारी विभागों में नौकरियों की कमी भी नहीं है. सरकारी नौकरी तलाश करने वाले लोगों के लिये क्विंट हिंदी पर मिलेगी सभी तरह की नौकरियों की जानकारी के साथ रिजल्ट, आंसर-की और एडमिट कार्ड की जानकारी भी. देश में बैंक भर्ती, पुलिस भर्ती, सेना भर्ती सहित तमाम नौकरियां निकली हैं. पढ़ें इनकी विस्तृत जानकारी-
यूपीएससी की लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार 17-27 जनवरी 2020 तक इंटरव्यू राउंड का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने 15 जनवरी 2020 को यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित किया था.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू देना होगा. यूपीएससी ने इंटरव्यू के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी कर दिया है. आवेदन पत्र को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in से भर सकते हैं.
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. यहां मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती हो रही है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर विजिट कर विस्तृत जानकारी पढ़ सकते हैं. इन पदों के लिए 31 जनवरी 2020 तक या इससे पहले तक ही आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. आयोग इस भर्ती के जरिए कृषि अधिकारी और कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि रसायन) के रिक्त पदों पर भर्ती करेगा. ज्यादा जानकारी के उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) में अलग-अलग पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. MPSC ने सहायक मोटर वाहन निरीक्षक पूर्व परीक्षा 2020 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2020 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष तय की गई है.
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) ने पोस्ट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर लॉ एक्जीक्यूटिव / लीगल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), अगरतला ने प्रोजेक्ट फेलो और फील्ड इन्वेस्टिगेटर पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अगरतला में काम करने का मौका मिलेगा.
फर्टिलाइजर और कैमिकल त्रावनकोर लिमिटेड (FACT) ने 81 ग्रेजुएट अपरेंटिस और डिप्लोमा अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 23 जनवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर मौजूद View Result या scorecard के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. जहां पर लॉगिन डिटेल्स और कैप्चा भरते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. जो छात्र जेईई मेन परीक्षा का हिस्सा बने थे, वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. jeemain.nic.in पर जेईई मेन रिजल्ट 2020 चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध है.
सरकारी नौकरी 2020: दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख 10 फरवरी 2020 या उससे पहले दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2020 रात 11:59 बजे तक है. इन पदों के लिए अधितकतम आयु सीमा 27 साल है. ज्यादा जानकारी के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं.
AIIMS नागपुर में कई पदों पर भर्ती निकली है. आपको बता दें कि नर्सिंग ऑफिसर के 100 पदों पर आवेदन मांगें गए हैं. उम्मीदवार 10 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी IBPS ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और अन्य भाग लेने वाले संगठनों में प्रोबेशवरी ऑफिसर (PO)/CWE PO की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के इंटरव्यू राउंड के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. एडमिट कार्ड 6 फरवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.
मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती होने जा रही है. ये भर्ती विद्युत सहायक (जूनियर असिस्टेंट) के पदों पर हैं. उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टिट्यूड ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में ऑपरेटर और सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. सुपरवाइजर पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 साल और ऑपरेटर पद के लिए आयु 30 साल निर्धारित की गई है. आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2019 से शुरू होकर 21 जनवरी 2020 तक चलेगी. आवेदक 21 जनवरी 2020 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
विजाग स्टील ने 188 मैनेजमेंट ट्रेनी (ट्रेक्निकल) पदों पर भर्ती निकाली है. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 13 फरवरी 2020 है. मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए प्रति माह वेतनमान 20600-46500 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं आवेदक की आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस भर्ती की विस्तार से जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हेल्थ ऑफिसर (CHO) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. लिखित परीक्षा को 23 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट statehealthsocietybihar.org से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए वेस्टर्न रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. आवेदक के पास 10 वीं पास ITI डिप्लोमा होना अनिवार्य है. वरना आवेदक अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा. आवेदक की आयुसीमा 15-24 वर्ष निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. जनरल कैटेगरी और ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन फीस देनी होगी. जबकि अन्य वर्ग और महिलाओं को आवेदन फीस से छूट है.
लोक सेवा आयोग पश्चिम बंगाल (West Bengal Public Service Commission) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. आयोग इस भर्ती के जरिए कार्यशाला प्रशिक्षक / प्रशिक्षक के पद भरेगा. इच्छुक उम्मीदवार www.pscwbonline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट जाएं और आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान पुलिस ने SI/ प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष होना अनिवार्य है. भर्ती के बारे में पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajastham.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Bihar Board of Secondary Education), राजस्व (Department of Revenue) और भूमि सुधार विभाग (Land Reform) ने 1767 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदक इस भर्ती के लिए 22 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 200 रुपए और एससी/एसटी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन फीस देनी है. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (Uttrakhand Subordinate Selection Commission) ने वन इंस्पेक्टर (Forest Inspector) की 316 पदों पर भर्ती होने जा रही है. आवेदन की अंतिम तारीख 3 फरवरी 2020 है. आवेदक की आयु सीमा 18-28 साल तय की गई है. जनरल और ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 300 रुपए और SC/ST और सभी वर्ग की महिलाओं को आवेदन फीस 150 रुपए तय की गई है. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विस्तृत डिटेल्स पढ़ सकते हैं.
नॉर्थ ईस्टर्न कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2020 की रात 11.55 बजे बंद हो जाएगी.
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेज (Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) भोपाल ने आईटीआई ट्रेंड अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. भेल भोपाल पदों के लिए कुल 550 पद खाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएचईएल http://careers.bhelbpl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है.
टीजीटी शिक्षक भर्ती के जरिए 3552 पद भरें जाएंगे. जिसमें पीजीटी शिक्षक, फिजिकल एजुकेशन टीचर, डोमेस्टिक साइंस टीचर, म्यूजिक टीचर और लाइब्रेरियन समेत कई पद हैं. टीजर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से शुरू होगी. विभाग की ओर से आवेदन फीस जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए तय की गई है. वहीं SC/ ST/ PH वर्ग के उम्मीदवारों और महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी है. नोटिफिकेशन देखने के लिए DSSSB TGT Teacher Vacancy 2020 यहां क्लिक करें.
सीडैक नोएडा में प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती होने जा रही है. इस पदों के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 37, 50 साल तय की गई है. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा. इंटरव्यू की तारीखें- 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी तय की गई हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने असिस्टेंट मेन्स रिजल्ट 2019 को जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 22 दिसंबर को एलआईसी असिस्टेंट मेन्स 2019 परीक्षा का हिस्सा बने थे, वह नतीजों को ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर चेक कर सकते हैं. अगर आप भी अपने नतीजे को चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डायरेक्ट से देख सकते हैं परिणाम.
28 जनवरी, 2020 को यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी.
सुबह 10:00 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
दोपहर 02:00 बजे से 04:30 बजे तक
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2019 का प्रवेश पत्र वेबसाइट www.bsebstet2019.in पर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को दो पालियों में कराया जाएगा. पहली पाली सुबह 10 से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी.
राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Rajasthan Subordinate Service Selection Commission) ने पटवारी (Patwari) के 4207 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2020 तक है. इसके लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है.
एचएसएचआरसी में कई पदों पर भर्ती होने जा रही है. यह सभी पद स्टाफ नर्स के लिए हैं. उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2020 या इससे पहले तक ही आवेदन करने का मौका मिलेगा.
भारतीय एयरफोर्स में एयरमैन XY ग्रुप के पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी. जिसकी अंतिम तारीख 20 जनवरी 2020 है. इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X और Y की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 19 से 23 मार्च 2020 के बीच होगी. इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए Indian Air Force की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना है, वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
लघु जल संसाधन विभाग बिहार (MWRD) ने 200 जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 129 पद, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 50 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) बैकलॉग के 21 पद हैं. पुरुष आवेदकों के लिए आयु सीमा 18-37 साल और महिला आवेदकों के लिए आयु सीमा 18-40 साल तय की गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2020 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट minorirrigation.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
नेशनल हाउसिंग बैंक में ऑफिसर फॉर सुपरविजन के पदों पर भर्ती हो रही है. चयनित होने वाले उम्मीदवार प्रतिमाह 1 लाख रुपए सैलरी पाएंगे. सुपरविजन ऑफिसर के 5 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है. उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nhb.org.in पर विजिट कर सकते हैं.
कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI), भारत सरकार ने असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर असिस्टेंट, मैनेजर ट्रेनी, जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव और कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिस ऑफ कमिश्नर कस्टम्स (जनरल), मुंबई ने कर सहायक (स्पोर्ट्स पर्सन्स) के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी की है. आवेदन पत्र केवल ऑफ लाइन ही भरे जा सकते हैं. मुंबई कस्टम ड्यूटी भर्ती 2020 में पदों के लिए 13 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 को या इसके पहले आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
बिहार राज्य परिवहन विभाग मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रवेश पत्र को 18 जनवरी 2020 को बिहार राज्य परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट csbe.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) आज CA Final Exam का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. ICAI के मुताबिक, परीक्षा के रिजल्ट 16 जनवरी या 17 जनवरी को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद के जरिए अपना परिणाम चेक कर पाएंगे.
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) में पीओ स्केल I (PO Scale 1) पर वैकेंसी निकाली है. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2020 है. आवेदक की आयु सीमा इस भर्ती के लिए 21 से 28 साल तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट karnatakabank.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कर्नाटक बैंक की भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 600 रुपए और अन्य वर्ग और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है.
पंजाब सरकार ने राज्य में 3,186 टीजिंग और नॉन टीजिंग पदों पर भर्ती निकाली है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. उम्मीदवार इस भर्ती की ज्यादा जानकारी के लिए पंजाब शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Service Selection Board) DSSSB ने सहायक ग्रेड I(1st Grade Assistant) के 256 पदों के लिए भर्ती निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2020 है. आवेदक की आयु सीमा 18 से 30 साल तय की गई है. जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन फीस 100 रुपए और एससी/एसटी/पीएच और सभी वर्ग की महिलाओं को आवेदन फीस नहीं देनी है. आवेदन की विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने उच्चतर न्यायिक सेवा (Higher Judicial Service) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2020 है. आवेदक के लिए आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास कानून में स्नातक की डिग्री और 7 साल की वकालत की प्रैक्टिस होना जरूरी है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर नेट (CSIR NET) की परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की थी. इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को दिया था, वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट csir.nta.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) साल में दो बार सीएसआईआर नेट परीक्षा का आयोजन करती है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन सीएसजी (Non CSG) के 17 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आरबीआई ने इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल निर्धारित की है. जनरल और ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 600 रुपए और एससी/एसटी/पीएच और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए फीस 100 रुपए तय की गई है. अभ्यर्थी आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Indian Coast Guard की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने थे, वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL) में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. इस भर्ती से ट्रेड अपरेंटिस पद भरे जाएंगे. इन पदों पर नौकरी करने के लिए उम्मीदवार के पास 17 जनवरी, 2020 तक का ही समय है. ज्यादा जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट cpcl.co.in पर विजिट कर सकते हैं.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने ट्रेड अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 6060 पद भरे जाएंगे.
पदों का नाम- आईटीआई – 3487, नॉन आईटीआई – 2219
योग्यता – आईटीआई – 10वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
नॉन आईटीआई – 10वीं पास 50% के साथ होना अनिवार्य है.
Ordinance Factory Trade Apprentice Recruitment 2020: यहां क्लिक करके करें अप्लाई
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स (AIIMS) पटना ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड 2) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नर्सिंग स्टाफ वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी यहां क्लिक करके पढ़ें
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के जरिए NABARD के 154 खाली पदों पर भर्ती होगी. आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 3 फरवरी 2020 है. आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर विजिट कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के पास कोल इंडिया में नौकरी का मौका है. कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 1326 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. कोल इंडिया के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में वैज्ञानिक , इंजीनियर एससी (रसायन इंजीनियरिंग / औद्योगिक इंजीनियरिंग / बिजली तंत्र /औद्योगिक सुरक्षा / मशीन डिजाइन / इंजीनियरिंग डिजाइन / संरचनात्मक इंजीनियरिंग) के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 28 दिसंबर 2019 से हुई थी. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2020 है. इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
ISRO Recruitment 2020: ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
बैकिंग सेक्टर में अपना भविष्य बनाने वालों के लिए खुशखबरी है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 8 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. स्नातक पास अभ्यर्थी एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई बैंक इस भर्ती के जरिए जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के पदों पर भर्ती होगी. एसबीआई के जूनियर एसोसिएट भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जनवरी 2020 है. वैकेंसी से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए पोस्ट ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, मेनटेनर और स्टोर असिस्टेंट समेत कई पद भरे जाएंगे. दिल्ली मेट्रो भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 है. इसके लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है. इस भर्ती के जरिए कुल 1492 पदों पर भर्ती होगी.
दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने की तमन्ना रखने वाले युवाओं के पास बेहतरीन मौका है. दिल्ली पुलिस ने हेड कांस्टेबल ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यहां हेड कांस्टेबल के सहायक वायरलेस ऑपरेटर और टेली प्रिंटर ऑपरेटर पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के जरिए कुल 649 पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के पास सुनहरा मौका है. बिहार लघु जल संसाधन विभाग (Bihar Minor Water Resource Department), सिंचाई बिहार (MWRD Irrigation Bihar) ने Junior Engineer (JE) के 200 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट minorirrigation.bihar.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है.
न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन की डेडलाइन से पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2020 है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अलग-अलग पदों पर कम से कम 421 पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्तियां भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (EPFO) के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2020 शाम 6 बजे तक है.
ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने OSSTET 2019-20 के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है. ओएसएसटीईटी एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट osstet.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर, 2019 से 16 दिसंबर 2019 तक हुई थी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा.
OSSTET आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.
ओएसएसटीईटी (OSSTET Admit Card 2019-20) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
वेस्ट सेंट्रल रेलवे (West Central Railways) ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे कुल 1273 पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2020 है. इस भर्ती के लिए 10 वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Railway Jobs Online Application Form 2020: इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा (Punjab State Teacher Eligibility Test) के एडमिट कार्ड आ जारी हो गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने PSTET 2018 के लिए आवेदन किया था, वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से pstet.net से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि PSTET 2018 परीक्षा को दिसंबर 2019 में आयोजित होना था. हालांकि बाद में इसे 19 जनवरी के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया था.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेना, नेवी विंग, नेवल अकादमी और एयरफोर्स के 418 पदों पर भर्ती निकाली है. सेना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं एयरफोर्स, नेवी विंग और नेवल अकादमी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको 12 परीक्षा में भौतिक विज्ञान और गणित विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है. आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2020 (शाम 6 बजे तक) है. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)