Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑयल इंडिया में हो रही बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

ऑयल इंडिया में हो रही बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

सरकारी विभागों में निकली सरकारी नौकरी के बारे में जानिए-

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Updated:
 सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी पढ़ें.
i
सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी पढ़ें.
(फोटो- Quint Hindi)

advertisement

सरकारी नौकरी पाना ज्यादातर लोगों की चाहत होती है. सभी सरकारी नौकरी पाने के लिए एक मौके की तलाश में रहते हैं. हम उन उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी की वैकेंसी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हैं. नीचे हम आपको बता रहे हैं कि आखिर किन-किन सरकारी विभागों में कौन-कौन से पद खाली हैं. केंद्र और राज्य के कई विभागों में खाली पदों पर आवेदक की अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. ऐसे में 8 वीं पास से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा वाले उम्मीदवारों के पास भी सरकारी नौकरी पाने का मौका है.

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो क्विंट हिंदी पर मिलेगी हर जानकारी. जानिए सरकारी विभागों में निकलीं तमाम जानकारी के बारे में-

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जारी किए एडमिट कार्ड

डीएमआरसी (DMRC) में एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्टिव सहित कई पदों पर नौकरी निकली थी. विभाग ने भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

भारतीय डाक विभाग में निकली भर्ती, करें अप्लाई

भारतीय डाक व‍िभाग में भी सरकारी नौकरी न‍िकली है. इस भर्ती के जरिए ग्रामीण डाक सेवक के लिए 919 पद भरे जाएंगे. आवेदक 9 फरवरी तक इसके ल‍िए अपने फॉर्म जमा करवा सकते हैं. ज्यादा जानकारी के ल‍िए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov पर विजिट कर सकते हैं.

Sarkari Naukri 2020: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, करें अप्लाई

वेस्टर्न रेलवे (RRC-WR) में अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसियों पर आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी है. यह भर्तियां विभिन्न विभाग के अलग-अलग ट्रेड में की जाएंगी. जिसमें मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में फिटर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, वायरमैन समेत कई पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास और इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.

RPSC Recruitment 2020: सरकारी नौकरी पाने का यहां भी मौका

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने वन रेंज अधिकारी ग्रेड I, सहायक वन संरक्षक, डिप्टी कमांडेंट अफसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. वन रेंज अधिकारी ग्रेड I, सहायक वन संरक्षक के पदों पर आवेदन के ल‍िए अंतिम तिथि 23 फरवरी है जबकि डिप्टी कमांडेंट के पदों पर 18 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं.

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

पश्चिम बंगाल ने कांस्टेबल (पुरुष) के पद के लिए अंतिम परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.wbpolice.gov.in से wb पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

DRDO में सरकारी नौकरी का मौका

DRDO Recruitment 2020 : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर की जा रही हैं. सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास 6 मार्च 2020 तक आवेदन करने का मौका है.

BECIL में पाना चाहते हैं नौकरी, तो करें अप्लाई

बीईसीआईएल में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. विभाग ने ड्राफ्ट्समैन के 04 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार के लिए ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2020 तय की गई है.

MPSC Recruitment 2020: केवल एक दिन का मौका, करें अप्लाई

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) में कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी है.

सरकारी नौकरी 2020: बिजली विभाग में नौकरी पाने का मौका

MAHADISCOM Recruitment 2020: महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने विद्युत सहायक के पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं. MAHADISCOM द्वारा कुल 36 रिक्त पदों को इस भर्ती प्रक्रिया से भरा जाएगा.

पंजाब पुलिस में नौकरी पाने का मौका

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने अकाउंटेंट और डिप्टी क्यूरेटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से एकाउंटेंट और डिप्टी क्यूरेटर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी नौकरी पाने का मौका, क्लर्कऔर असिस्टेंट पदों पर हो रही भर्ती

DSSSB Recruitment 2020 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कनिष्ठ लिपिक, अकाउंटेंट, फार्मेसिस्ट, स्टोर कीपर, आशुलिपिक (अंग्रेजी) समेत अन्य कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 06 फरवरी है.

SBI Recruitment 2020: एसबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. इस भर्ती के जरिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर के 106 पदों के लिए को भरा जाएगा. भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 12 फरवरी 2020 निर्धारित की गई है.

एसबीआई में निकली सरकारी नौकरी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Sarkari Naukri 2020: इंडियन बैंक में सरकारी नौकरी का मौका

इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SPECIALIST OFFICERS) के पदों पर भर्तियां हैं.इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी है. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए www.indianbank.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से ही आवेदन भी कर सकते हैं.

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Hindustan Copper Limited Recruitment 2020: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के तहत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. जिसमें मेट (माइंस), ब्लास्टर (माइंस), फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट समेत 161 पदों को भरा जाना है. आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है. जबकि कुछ पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.

सरकारी नौकरी 2020 पाने का मौका, करें अप्लाई

MPSC Recruitment 2020: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एम्स में सरकारी नौकरी का मौका

AIIMS Bhopal Recruitment 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल ने सीनियर रेजिडेंट के कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है. सभी पदों पर स्पेशलाइजेशन के मुताबिक वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके बाद 12 फरवरी को इंटरव्यू होगा

Oil India Limited (OIL) Recruitment 2020: सरकारी नौकरी का मौका

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने लाइजन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन www.oil-india.com पर किये जा सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2020 है.

भारतीय तटरक्षक बल में नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन

भारतीय तटरक्षक बल में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. आपको बता दें कि सहायक कमांडेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2020 से शुरू होगी और 15 फरवरी 2020 से बंद हो जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट- https://joinindiancoastguard.gov.in/

बेंगलुरु में सरकारी नौकरी करने का पूरा करें सपना, कहीं छूट ना जाए मौका

University of Agricultural Sciences (UAS), Bengaluru Recruitment 2020- बेंगलुरु में नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (यूएएस), बेंगलुरु में कई पदों पर भर्ती होने जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.uasbangalore.edu.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

यहां हो रही सीधे भर्ती, आवेदन करने की आखिरी तारीख ये

CVPP Apprentice Recruitment 2020: चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट (CVPP) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. इस भर्ती के जरिए अपरेंटिस के 10 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करनेके लिए उम्मीदवार के लिए अंतिम तिथि 25 फरवरी 2020 है.

सहायक प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती, सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल में सहायक प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है. AIIMS इस भर्ती के जरिए कुल 34 खाली पदों को भरेगा. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू से किया जाएगा.

Sarkari Naukri 2020: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन

महाराष्‍ट्र स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्‍यूशन कंपनी लिमिटेड में जूनियर असिस्‍टेंट तथा इंजीनियर ट्रेनी के ढ़ेरों पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें तथा 15 फरवरी से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं.

Karnataka High Court Recruitment 2020: जानिए पे-स्केल

कर्नाटक हाईकोर्ट में असिस्‍टेंट कोर्ट सेकेरेट्री के पदों पर भर्ती निकाली है.असिस्‍टेंट कोर्ट सेकरेट्री के कुल 27 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जान लें कि चयनित होने पर उन्‍हें 44,900 से 1,42,400 रुपए तक के मासिक वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 04 मार्च निर्धारित है.

APSSB Recruitment 2020: फॉरेस्‍टर, कांस्‍टेबल के कई पदों पर मौके

अरुणाचल प्रदेश स्‍टाफ सेलेक्‍शन बोर्ड ने फॉरेस्‍टर, कांस्‍टेबल समेत कई पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें फॉरेस्‍टर, कांस्‍टेबल तथा अन्‍य पद शामिल हैं. आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

DME Assam Recruitment 2020: 4 फरवरी 2020 तक कर सकते हैं आवेदन

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम ने विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 14 फरवरी 2020 तक चलेगी.

PRL Recruitment 2020: इंटरव्यू से पाएं नौकरी

फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री में टेक्निकल ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्‍यू का आयोजन किया जाना है. ट्रेनी के पदों इच्‍छुक उम्‍मीदवार फौरन prl.res.in पर विजिट कर आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

गुवाहाटी हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई

गुवाहाटी हाई कोर्ट ने असम ज्‍यूडिशिअल सर्विस ग्रेड III के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन हो चुका है. लॉ डिग्री धारक उम्‍मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं.

विद्युत सहायक के पदों पर हैं नौकरी का मौका

महाराष्‍ट्र स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्‍यूशन कंपनी में विद्युत सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने के लिए सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है.

मल्‍टीटास्किंग पदों के लिए यहां करें अप्लाई

पश्चिम बंगाल पोस्‍टल सर्कल में मल्टीटॉस्किंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 200 से ज्यादा रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है.

NHM Recruitment 2020 : यहां भी सरकारी नौकरी पाने का मौका

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM Karnataka) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. बता दें कि ये आवेदन नर्स मिड लेवल हेल्थकेयर प्रोवाइडर (MLHPs) के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में नौकरी

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने मरीन फिटर, ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक तथा पात्र आवेदक 01 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Feb 2020,10:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT