advertisement
देश के ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी कर भविष्य बनाने का सपना रखते हैं. केंद्र और राज्य के सरकारी विभाग अलग-अलग पदों पर अक्सर सरकारी नौकरी भी निकालते हैं. अब इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवार के पास सुनहरा मौका है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर ने पचास से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी आयोग की इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो जानिए आवेदन प्रक्रिया के साथ चयन की प्रक्रिया.
बीमा चिकित्सा अधिकारी के 52 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 8 मई 2020 निर्धारित की गई है. जबकि आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल (गुरूवार) 2020 से शुरू हो रही है.
आवेदकों का किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण होने के साथ-साथ भारतीय चिकित्सा परिषद से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें. नोटिफिकेशन का लिंक नीचे खबर में उपलब्ध कराया गया है.
बीमा चिकित्सा अधिकारी की इस भर्ती के लिए आयु सीमा छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग के नियमानुसार निर्धारित है.
इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)