Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SBI Clerk Recruitment 2020: जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

SBI Clerk Recruitment 2020: जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2020 से शुरू हो गई है.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
SBI Clerk Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से क्लर्क पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है.
i
SBI Clerk Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से क्लर्क पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है.
(फोटो- i stock)

advertisement

एसबीआई ने क्लर्क के 8000 पदों पर बंपर नौकरी निकाली है. भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कोऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जारी कर दिया है. किसी भी स्ट्रीम से स्नातक (ग्रेजुएट) इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2020 से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 26 जनवरी 2020 है.

एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2020

एसबीआई क्लर्क के इन पदों के लिए प्री एग्जाम फरवरी या मार्च 2020 में होंगे. वही मेन्स परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी.

आयु सीमा (Age Limit)

एसबीआई क्लर्क के पदों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 20 और अधिकतम सीमा 28 वर्ष है. आयु की गणना जनवरी, 2020 से की जाएगी. ऐसे में आवेदक का जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद नहीं होना चाहिए. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में अधिकतम सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 साल की छूट दी जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे. मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के नंबरों के आधार पर बनेगी. कुल वैकेंसी का 50 फीसदी ( स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट में बनेगी.

Application Process and Fees: आवेदन प्रक्रिया और फीस

एसबीआई क्लर्क के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट के करियर ऑप्शन (https://bank.sbi/careers OR https://www.sbi.co.in/careers) पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी को भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को फीस भी देनी होगी. फॉर्म भरते वक्त फीस भुगतान का विकल्प आता है. जनरल, ओबीसी, ईडब्लयूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 रुपए है. वहीं एससी, एसटी और पीडब्लयूडी उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT