Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SBI Clerk Prelims Result 2024: क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द जारी होगा, ऐसे कर सकेंगे चेक

SBI Clerk Prelims Result 2024: क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द जारी होगा, ऐसे कर सकेंगे चेक

SBI Clerk Prelims Result 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी को किया गया था.

अंशुल जैन
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p> SBI</p></div>
i

SBI

(Photo: SBI)

advertisement

SBI Clerk Prelims Result 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कभी भी जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती परीक्षा (SBI Junior Associate prelims results) के लिए आयोजित हुई प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट जारी होने के बाद एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.

SBI Junior Associate prelims results: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार की कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.

  • अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें.

SBI Clerk Result 2024: 8283 पदों पर वैकेंसी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी को किया गया था. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 8283 पदों को भरा जाएगा. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में गलत जवाबों के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक गलत जवाब के लिए प्रत्येक सवाल के लिए निर्धारित नंबरों में से एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मेंस एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 25 फरवरी, 2024 और 4 मार्च, 2024 को आयोजित होनी है. इनमें जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिक एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस और कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन शामिल होंगे.

SBI Clerk Main Exam 2024: मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड कब जारी होंगे

एसबीआई ने जारी सूचना में कहा है कि मुख्य परीक्षा के लिए हॉल टिकट जल्द रिलीज कियें जाएंगे, हालांकि कोई तिथि नहीं बताई हैं. प्रवेश पत्र जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT