Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SSC CGL 2021 Tier III रिजल्ट जारी हुआ, चेक करें स्किल टेस्ट की डेट

SSC CGL 2021 Tier III रिजल्ट जारी हुआ, चेक करें स्किल टेस्ट की डेट

SSC CGL 2021: शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा.

अंशुल जैन
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>SSC</p></div>
i

SSC

(फोटो-एसएससी)

advertisement

SSC CGL 2021 Tier III Result Declared: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टीयर -III परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तर (टियर- III) परीक्षा CGLE (टियर- III) 2021 की परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना परिणाम कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा.

SSC ने 15 अक्टूबर को CGLE 2021 टियर II रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 504 उम्मीदवारों ने JSO पद के लिए SSC टियर III परीक्षा पास की और 2570 उम्मीदवारों ने AAO पद के लिए SSC टियर III परीक्षा पास की है. कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) की आवश्यकता वाले पदों के लिए कुल 7197 उम्मीदवारों ने टीयर- III के लिए अर्हता प्राप्त की है. दस्तावेज सत्यापन और स्किल टेस्ट के लिए पिछली लिस्ट (DEST सहित) में बताए गए पदों के अलावा अन्य पदों के लिए 22203 उम्मीदवार टियर-III में योग्य हैं.

टियर-III परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट 4 जनवरी से 5 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन के संचालन का कार्यक्रम आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की संबंधित वेबसाइटों पर यथासमय उपलब्ध होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों के अंक 30 दिसंबर, 2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2022 और 13 जनवरी, 2023 के बीच अपना पंजीकृत आईडी और पासवर्ड दर्ज कर स्कोर चेक कर सकेंगे.

SSC CGL Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर 'Results' पर क्लिक करें और CGL में देखें.

  • यहां एसएससी सीजीएल टीयर-III एक से पांच लिस्ट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • पीडीएफ खुल जाएगी, इसे चेक और डाउनलोड करें.

  • आगे के लिए प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT