Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SSC ने CPO Delhi Police CAPF SI रिजल्ट जारी किया, चेक करें कट-ऑफ लिस्ट

SSC ने CPO Delhi Police CAPF SI रिजल्ट जारी किया, चेक करें कट-ऑफ लिस्ट

SSC CPO SI Result 2022: एसएससी सीपीओ परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर की 16 नवंबर 2022 को जारी की जा चुकी हैं.

अंशुल जैन
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>SSC</p></div>
i

SSC

(फोटो-एसएससी)

advertisement

SSC CPO Delhi Police CAPF SI Result: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB) में उप-निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी), उप-निरीक्षक (कार्यकारी) महिला/पुरुष की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. उम्मीदवार अपना रोल नंबर दर्ज कर आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर पाएंगे. TSSC ने (दिल्ली पुलिस और CAPF) सब इंस्पेक्टर की 4300 रिक्त पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था.

चयन प्रक्रिया के पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में पेपर 1 का आयोजन 9 से 11 नवंबर 2022 तक किया गया था, जिसके नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए. जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है वे अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) में सम्मिलित होंगे.

एसएससी सीपीओ परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर की 16 नवंबर 2022 को जारी की जा चुकी हैं. जारी हुए आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2022 नवंबर 2022 के अंतिम सप्ताह के आसपास जारी किया जा सकता हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SSC CPO Delhi Police CAPF SI Result: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • अब नोटिस सेक्शन में CPO/SI रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें और पासवर्ड व रोल नंबर दर्ज करें.

  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब SI परीक्षा में अपने स्कोर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

C CPO Cut Off 2022: महिला/पुरुष उम्मीदवार

  • SC- 79.31 (M), 95.73 (F)

  • ST- 78.13 (M), 88.60 (F)

  • ESM- 40 (M), -- (F)

  • OBC- 102.96(M), 118.22 (F)

  • EWS- 103.97 (M), 120.67 (F)

  • UR-115.04 (M), 126.29 (F)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT