Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SSC GD Constable, CGL, CHSL परीक्षा स्थगित, चेक करें डिटेल

SSC GD Constable, CGL, CHSL परीक्षा स्थगित, चेक करें डिटेल

SSC exam 2021 Postponed: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमित मामलों के कारण आयोग ने यह कदम उठाया है.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
SSC GD Constable, CGL, CHSL परीक्षा स्थगित, चेक करें डिटेल
i
SSC GD Constable, CGL, CHSL परीक्षा स्थगित, चेक करें डिटेल
(फोटो-एसएससी)

advertisement

SSC SSC GD, SSC CHSL & SSC CGL Recruitment exam 2021 Postponed: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कोरोना महामारी के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हाईयर सेकेंडरी(10+2) लेवल (CHSL) (टीयर- I) और कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Tier-I) (CGL) परीक्षाओं को स्थगित किया है.

सीएचएसएल परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए स्थगित कर दी गई है जिन्होंने अपना एग्जाम सेंटर पश्चिम बंगाल में चुना था. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा (SSC CHSL Exam 2021) 21 और 22 मई को निर्धारित की गई थी जबकि सीजीएल परीक्षा (SSC CGL Exam 2021) 29 मई से 7 जून के बीच आयोजित होने वाला था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SSC GD Constable Recruitment exam 2021

इनके अलावा, आयोग ने SSC GD Constable भर्ती 2021 परीक्षा और असम राइफल्स में राइलमैन (जनरल ड्यूटी) परीक्षा, 2021 को भी स्थगित किया गया है. सीएपीएफ (CAPFs), एनआईए (NIA), एसएसएफ (SSF) में जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल भर्ती और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) की भर्ती परीक्षा तारीख मई 2021 के पहले सप्ताह में जारी होने वाली थी.

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमित मामलों के कारण आयोग ने यह कदम उठाया है. एसएससी कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर समीक्षा करने के बाद परीक्षा और अधिसूचना के लिए नए सिरे से घोषणा करेगा.

डिटेल जानकारी के लिए एसएससी का नोटिफिकेशन देख सकते है.

SSC एग्जाम डेट्स जो स्थगित हुईं

  • एसएससी सीएचएसएल टीयर-1: 21, 22 मई 2021
  • एसएससी सीजीएल टीयर-1: 29 मई से 07 जून 2021 तक
  • एसएससी कॉन्स्टेबल और राइलमैन (जीडी): मई के पहले हफ्ते में

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT