Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SSC MTS Answer Key 2022: एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी

SSC MTS Answer Key 2022: एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी

SSC MTS Answer Key: उम्मीदवार को 100 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>SSC MTS Answer Key 2022.</p></div>
i

SSC MTS Answer Key 2022.

(फोटो-एसएससी)

advertisement

SSC MTS, Havaldar Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC & CBN) भर्ती परीक्षा की आंसर मंगलवार, 2 अगस्त 2022 को जारी कर दी हैं. जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएस और हवलदार पद की परीक्षा में शामिल हुए थें वे अपनी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. आंसर की व रिस्पॉन्स शीट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना रोल नंबर व पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करना होगा.

एसएससी ने कहा कि आंसर की के आधार पर यदि किसी अभ्यर्थी को पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 2 अगस्त को रात 8 बजे से 7 अगस्त 2022 को रात 8 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. इसके लिए उम्मीदवार को 100 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा. बता दें, एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 5 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक देशभर में आयोजित की गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस भर्ती अभियान के माध्यम से एमटीएस और हवलदार के 7301 पदों को भरा जाएगा. इसमें एमटीएस की कुल 3698 व हवलदार की 3603 वैकेंसी हैं. कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा देशभर से 37,94,607 अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए एसएससी एमटीएस आंसर की 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC MTS, Havaldar Answer Key 2022: डाउनलोड कैसे करें

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर "उत्तर कुंजी" लिंक पर क्लिक करें.

  • 'मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी और हवलदार परीक्षा उत्तर कुंजी' पर क्लिक करें.

  • अगले निर्देशों को पढ़ें और पीडीएफ पर दिए गए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

  • अब "मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी, और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा, 2021" चुनें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • अब अपना एसएससी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • लॉगिन के बाद, एसएससी एमटीएस 2022 उत्तर कुंजी प्रदर्शित होगी.

  • एसएससी एमटीएस 2022 की उत्तर कुंजी की जांच करें और डाउनलोड करें.

  • अब एसएससी एमटीएस उत्तर कुंजी 2022 के खिलाफ आपत्तियां उठाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT