advertisement
SSC MTS Final Result 2020 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट 2020 (MTS Final Result 2020) अंक जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे, वह एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 15 अक्टूबर, 2022 को घोषित किया गया था.
जिसके अंक अब आयोग ने आधिकारिक साइट पर जारी किये हैं जिन्हें चेक किया जा सकता हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं. यह लिंक 26 अक्टूबर से 15 नवंबर 2022 तक एक्टिव रहेगा. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
अब होम पेज पर उपलब्ध एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
अब आपके अंक स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
इसके बाद अंकों की जांच कर पेज को डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)