advertisement
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) परीक्षा के सेकंड फेज के लिए सात रीजन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एसएससी के मल्टी टास्किंग के फर्स्ट पेपर में चयनित छात्र एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. कमीशन ने सभी रीजन की अलग-अलग वेबसाइट में हॉल टिकट अपलोड किया है.
एसएससी एमटीएस पेपर सेकंड एग्जाम (SSC MTS Paper 2 Exam) को 24 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा में इंग्लिश में निबंध और लेटर या किसी भी भाषा में 30 मिनट में लिखना होगा. यह परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी.
एसएससी एमटीएस परीक्षा का हिस्सा बनने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी एमटीएस सेकेंड पेपर के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. जिस रीजन के लिए आपने फॉर्म भरा, उस रीजन की वेबसाइट पर ही जाएं. होम पेज पर एडमिट कार्ड का ऑप्शन एक्टिवेट कर दिया गया है, जिसमें जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाता है.
उम्मीदवार परीक्षा सेंटर में अपने साथ ओरिजिनल आईडी कार्ड, जिसमें जन्मतिथि लिखी हो, उसे लेकर जाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)