advertisement
UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस, सब इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस, प्लाटून कमांडर गुल्मनायक और फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वें 31 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 के बीच आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में सब इंस्पेक्टर के कुल 222 पदों को भरा जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्म नायक पुरुष (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पद और द्वितीय अधिकारी महिला और पुरुष (अग्निशमन) के 25 पदों को भरा जाएगा.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए, उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी, हालांकि अधिकतम आयुसीमा में राज्य के आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी.
एसआई और गुल्मनायक पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस साइड से ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं साथ ही 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स होना भी जरूरी है. भर्ती के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन में आने वाली किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी ukpschelpline@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं.
इस भर्ती में पहले फिजिकल टेस्ट होगा उसे क्वालिफाइंग करने के बाद लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही मेरिट बनेगी. एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट एवं प्रादेशिक सेना में दो वर्ष का अनुभव रखने वालों को प्रेफरेंस मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपए (लेवल 7) प्रति माह सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)