Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPPSC PCS 2021: प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, uppsc.up.nic.in पर करें चेक

UPPSC PCS 2021: प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, uppsc.up.nic.in पर करें चेक

UP PCS prelims 2021: इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>UPPSC Recruitment 2021</p></div>
i

UPPSC Recruitment 2021

(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

UP PCS prelims 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने यूपीपीएससी पीसीएस परिणाम 2021 (UPPSC PCS Result 2021) जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वें आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

प्रीलिम्स परीक्षा 24 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद फाइनल आंसर की जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आपत्ति उठाने के लिए 3 नवंबर, 2021 तक का समय दिया गया था. फाइनल आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों को शामिल करने के बाद अंतिम परिणाम तैयार किया गया है.

इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. मुख्य परीक्षा की डिटेल आयोग द्वारा जल्द घोषित की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UPPSC PCS prelims 2021 result: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं

  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

  • यूपी पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की फाइल डाउनलोड करें

  • अपना रोल नंबर चेक करें

यूपीपीएससी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 6911733 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 321273 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से कुल 7984 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT