advertisement
यूपी पुलिस ने पुलिस और पीएसी में सिपाही के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए आगे की प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) की तारीख का ऐलान कर दिया है.
UPPRPB ने पुलिस और पीएसी के पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर 2018 में आवेदन मांगे थे. UPPRPB ने नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिविल पुलिस के लिए 31,360 पद और पीएसी के लिए 18,208 पदों पर भर्ती होनी है.
डॉक्टूमेंट वैरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट 28 नवंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा. पहले फेज में डॉक्टूमेंट वैरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण D-01 से D-05 तक के उम्मीदवारों का होगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक परीक्षण के लिए एडमिट कार्ड 25 नवंबर यानी आज जारी किए जाएंगे.
UP POLICE की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक करने के लिए क्लिक करें
जिन उम्मीदवारों का चयन D-01 से D-05 के बीच हुआ है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण के एडमिट कार्ड के लिए UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण में चयनित उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)