Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPPCL Recruitment 2022: बिजली विभाग में 1033 पदों पर वैकेंसी, चेक करें डिटेल

UPPCL Recruitment 2022: बिजली विभाग में 1033 पदों पर वैकेंसी, चेक करें डिटेल

UPPCL 2022: जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवार को 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>UPPCL Recruitment 2022</p></div>
i

UPPCL Recruitment 2022

(फोटो: istock)

advertisement

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होकर 12 सितंबर 2022 को समाप्त होगी. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे www.upenergy.in पर जाकर कर सकते है. परीक्षा अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है.

इस भर्ती के माध्यम से 1033 पदों को भरा जाएगा, इनमें 416 पद अनारक्षित, 103 पद ईडब्ल्यूएस, 278 ओबीसी, 216 एससी और 20 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा, यानि जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे उन्हें टाइपिंग टेस्ट देना होगा.

शैक्षणिक योग्यता व उम्र

किसी भी स्ट्रीम से ग्रुजेशन एवं 30 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग में सक्षम होना चाहिए. वहीं उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.

सैलरी

वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार वेतनमान 27200-86100 रुपये और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड में होगी जिसके दो भाग होंगे, पहले भाग में NIELIT के CCC लेवल का कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल होंगे, जबकि दूसरे भाग में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी (इंटरमीडिएट लेवल) के 180 अंक के 180 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा.

दूसरा चरण टाइपिंग टेस्ट होगा, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर टाइपिंग टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. टाइपिंग टेस्ट क्रुति देव 010 फॉन्ट या क्रुति देव 016 फॉन्ट पर होगा.

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवार को 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 826 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड- डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई-चालान के माध्यम से करना होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT