advertisement
लोक सेवा आयोग ने पीसीएस, पीएसएफ और आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यूपीपीएससी ने एडमिट कार्ड को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया है.
परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.
परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल प्रति और फोटोकॉपी भी एग्जाम सेंटर साथ में ले जाना अनिवार्य है. यह व्यवस्था पहली बार शुरू की गई है. इसके पहले की परीक्षा में फोटो और आईडी प्रूफ केवल उन उम्मीदवारों को साथ लाना होता था, जिनके एडमिट कार्ड में फोटो नहीं लगी होती थी.
यूपीपीएससी पीसीएस 2019 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट के सर्वर पर लोड काफी बढ़ गया है. इस वजह से वेबसाइट खुलने में भी दिक्कत हो रही है. दरअसल प्रवेश पत्र अपलोड होते ही परीक्षार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू कर दिया है, ताकि वह पता कर सकें कि उनका परीक्षा सेंटर कहां पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)