advertisement
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 15 अप्रैल को एक प्रेस रिलीज जारी कर अलग-अलग परीक्षाओं को पोस्टपोन करने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी है. यह नोटिफिकेशन 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने के ऐलान के बाद आया है.
नोटिफिकेशन में, यूपीएससी ने यह तो साफ नहीं किया है कि सिविल सेवा परीक्षा स्थगित की जाएगी या नहीं. लेकिन कहा गया है कि सिविल सर्विसेज-2020 (प्रारंभिक), इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) और भूवैज्ञानिक सेवा (मुख्य) परीक्षाओं के लिए तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी थीं. यदि परिस्थिति के अनुसार परीक्षा को स्थगित किया जाएगा तो यूपीएससी की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 31 मई, 2020 को निर्धारित है. फिलहाल तो यूपीएससी ने यह साफ कर दिया है कि अभी प्रीलिम्स एग्जाम को स्थगित करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. अगर फैसला लिया जाएगा तो उसके बारे में यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी.
कोरोना महामारी से लड़ने में सरकार की मदद करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के चेयरमैन और सदस्यों ने स्वैच्छिक तौर पर एक वर्ष तक अपनी बेसिक सैलरी में 30 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है.
यूपीएससी ने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय संसाधनों के संरक्षण की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यूपीएससी के चेयरमैन और सदस्यों ने स्वैच्छिक तौर पर एक वर्ष तक उन्हें आयोग की तरफ से मिलने वाली बेसिक सैलरी में 30 फीसदी कटौती करने का फैसला लिया है ये अप्रैल, 2020 से लागू होगा.
इसके अलावा यूपीएससी के सभी अधिकारी और स्टाफ कर्मचारी भी प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन की सैलरी देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)