Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPSC CAPF 2020: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द चेक करें

UPSC CAPF 2020: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द चेक करें

ये नोटिस सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज की भर्तियों के संबंध में है. 

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
UPSC CAPF 2020: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द चेक करें
i
UPSC CAPF 2020: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द चेक करें
(फोटो- i stock)

advertisement

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CAPF भर्ती 2020 के लिए जारी नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया है. यूपीएससी ने एक नया नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 22 अप्रैल को जारी होने वाला यूपीएससी सीएपीएफ नोटिफिकेशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है अगले आदेश तक यह स्थगित रहेगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in चेक करते रहें.

ये नोटिस सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज की भर्तियों के संबंध में है. यूपीएससी ने इस नोटिस में सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 2020 के नोटिफिकेशन की जानकारी दी है. ये नोटिस यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

दरअसल, निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यूपीएससी द्वारा सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट्स) परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन बुधवार, 22 अप्रैल 2020 को जारी किया जाना था. वहीं, इन भर्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 अगस्त 2020 को किया जाने वाला था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन अब यूपीएससी ने जो नोटिस जारी किया है, उसमें बताया गया है कि सीएपीएफ की इस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा. आयोग ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर ये फैसला लिया है.

UPSC CAPF से इन सेवाओं में भर्ती

  • बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)
  • सेंट्रल रिजर्स पुलिस फोर्स (CRPF)
  • सेंट्रल इंडस्ट्रियन सिक्योरिटी फोर्स (CISF)
  • इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP)
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB)

आयोग ने साफ किया है कि जो भी परीक्षाओं और भर्ती के संबंध में लेटेस्ट अपडेट होगी, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी. इसलिए केवल उस पर ही भरोसा करे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT