advertisement
UPSC CAPF Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2021 (UPSC CAPF Exam 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट्स एग्जाम के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई 2021 तक है.
इस भर्ती अभियान के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) के 159 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) जैसे- सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में असिस्टेंट कमांडेंट की नियुक्तियां की जानी हैं. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त, 2021 को किया जाना है.
उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें भारत में केंद्र या राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित अन्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शामिल एक एए विश्वविद्यालय की ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क महिला / एससी / एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है.
उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. हालांकि, उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)