Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPSC 2022: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें बड़ी बातें

UPSC 2022: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें बड़ी बातें

UPSC notification 2022: सिविल सेवा परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p> UPSC Civil Services 2022 notification</p></div>
i

UPSC Civil Services 2022 notification

(फोटो- i stock)

advertisement

UPSC Civil Services 2022 notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार के पास एक फोटो आईडी कार्ड आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र की डिटेल होना चाहिए. रिक्ति पदों की डिटेल, पात्रता व अन्य महत्वपूर्ण डिटेल नीचे देख सकते है.

महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 2 फरवरी, 2022

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 22 फरवरी, 2022

रिक्त पदों का विवरण

  • कुल रिक्त पद: 861

  • पीडब्ल्यूडी रिक्त पद: 34

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योग्यता मापदंड

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री का प्रमाण देना होगा.

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2022 को 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी आवेदक का जन्म 2 अगस्त 1990 से पहले और 1 अगस्त 2001 से बाद न हुआ हो. वहीं किसी उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी/ एसटी को 5 साल और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट प्राप्त है.

चयन प्रक्रिया

सिविल सेवा परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को मेन्स परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है. मेन्स पास करने वालें को इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) में बैठने का मौका मिलता है. फइर फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाती है.

आवेदन वापस लेने का मौका

सिविल सेवा परीक्षा में बैठने वाला कोई उम्मीदवार तैयारी ठीक से न कर पाने के चलते अपना अटेम्प्ट खराब होने से बचाना चाहता है तो वह अपना आवेदन 1 से 7 मार्च 2022 के बीच वापस लें सकता है. आवेदन वापस लेने पर एप्लीकेशन फीस रिफंड नहीं की जाएगी.

बता दें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम 6 अटेम्प्ट मिलते है. हालांकि, ओबीसी उम्मीदवारों को 9 अटेम्प्ट और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अटेम्प्ट की संख्या की कोई सीमा नहीं है.

महत्वपूर्ण तारीख

  • यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 (प्रीलिम्स) का नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 2 फरवरी, 2022

  • आवेदन वापस लेने की तिथि- 1 मार्च 2022- 7 मार्च

  • आवेदन की अंतिम तिथि- 22 फरवरी, 2022

  • प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि- 5 जून, 2022

  • मुख्य परीक्षा की तिथि- 16 सितंबर 2022

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT