advertisement
UPSC Civil Service Main Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद रैंक के आधार पर आईएएस के पद पर नियुक्ति की जाती है.
संघ लोक सेवा आयोग इस साल मुख्य परीक्षा 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर 2022 को आयोजित करेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन में जाएं.
अब उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, 'ई-एडमिट कार्ड - सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022'.
निर्देशों को ध्यान से पढ़कर फिर Yes विकल्प पर क्लिक करें.
आपको दो लॉगिन विकल्प मिलेंगे. रोल नंबर या पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉगिन करें.
रोल नंबर / पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब आपका यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा.
उसे डाउलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, यदि अभ्यर्थी के नाम, एप्लीकेशन नंबर, या फिर फोटो, सिग्नेचर में कोई श्रुटि पाई जाती है तो तुरंत आयोग को सूचित करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)