Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPSC Civil Services Result 2020: चेक करें कट-ऑफ लिस्ट व टॉपर स्कोर

UPSC Civil Services Result 2020: चेक करें कट-ऑफ लिस्ट व टॉपर स्कोर

UPSC Civil Services Result 2020: इस साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक कट-ऑफ 2011 के बाद से सबसे कम रही है.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UPSC Civil Services Result 2020  </p></div>
i

UPSC Civil Services Result 2020

(फोटो- i stock)

advertisement

UPSC Civil Services Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उम्मीदवारों के यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम 2020 के अंक जारी कर दिये है. जो उम्मीदवार परीक्षा इस एग्जाम में शामिल हुए थें, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने अंक देख सकते हैं.

UPSC Civil Services Result 2020: टॉप 5 उम्मीदवारों के अंक

  • पहले टॉपर शुभम कुमार ने 1054 अंक प्राप्त किए.

  • दूसरे टॉपर जागृति अवस्थी ने 1052 अंक प्राप्त किए.

  • तीसरे टॉपर अंकिता जैन ने 1051 अंक प्राप्त किए.

  • चौथें टॉपर यश जालुका ने 1046 अंक प्राप्त किए.

  • पांचवें टॉपर ओबीसी वर्ग की ममता यादव ने 1042 अंक हासिल किए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक कट-ऑफ 2011 के बाद से सबसे कम रही है. सामान्य वर्ग के लिए प्रीलिम्स कट-ऑफ अंक 92.51 था, मुख्य परीक्षा के लिए यह 736 था और फाइनल के लिए यह 944 था.

कट-ऑफ अंक विवरण आयोग द्वारा 28 सितंबर, 2021 को जारी किया गया था. सिविल सेवा का परिणाम 24 सितंबर को घोषित किया गया था और नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है.

इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें अपना रोल नंबर

UPSC Civil Services Result 2020: हाईलाइट

  • इस साल कुल 761 पुरुष उम्मीदवार- 545 और 216 महिला उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

  • यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 पास करने वाले शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं

  • बिहार के कटिहार जिले के कुमारी पुर गांव के रहने वाले शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है

  • जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है

  • 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल करते हुए पहले प्रयास में परीक्षा पास की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Sep 2021,09:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT