advertisement
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 के लिए आवेदन प्रकिया शुरू 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर है.
UPTET की परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों (शिफ्टों) में कराई जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
UPTET 2019 का फॉर्म भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. UPTET के लिए विभाग ने आवेदन लिंक को 1 नवंबर को ही वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दिया था. UPTET 2019 के परीक्षा का परिणाम 21 जनवरी 2020 को घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा को रेगुलेरिटी अथॉरिटी इलाहाबाद और यूपी आयोजित करेगा.
ओबीसी और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 600 रुपए की फीस देनी होगी. वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा. दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए की फीस देनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)