Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हार्दिक पांड्या के पीले से नीले हुए बाल तो लोगों ने कहा ‘मोर’

हार्दिक पांड्या के पीले से नीले हुए बाल तो लोगों ने कहा ‘मोर’

पांड्या ने अपने बालों को अब नीला कर लिया है जिसे लेकर ट्विटर और सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.

क्विंट हिंदी
खुल्लम खुल्ला
Published:
हार्दिक पांड्या के नए हेयर स्टाइल के सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए जा रहे हैं
i
हार्दिक पांड्या के नए हेयर स्टाइल के सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए जा रहे हैं
(फोटो: Twitter)

advertisement

हार्दिक पांड्या, जिन्हें वीरेंद्र सहवाग प्यार से कूंग-फू पांडा भी कहते हैं, हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. पांड्या अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और नपी तुली गेंदबाजी के लिए जितने फेमस हैं, उतनी ही वाहवाही उन्हें अपने हेयर स्टाइल के लिए मिलती है. हमेशा से फंकी लुक में रहने वाले पांड्या ने सेंचुरियन वनडे में तो बालों का ऐसा कलर करवाया कि ट्विटर पर रंग जमा दिया. पांड्या ने अपने बालों को अब नीला कर लिया है जिसे लेकर ट्विटर और सोशल मीडिया पर लोग खूब बातें कर रहे हैं.

नए हेयर स्टाइल के साथ हार्दिक पांड्या(फोटो: Indian Cricket Team instagram)

पांड्या ने सेंचुरियन वनडे में जैसे ही मैदान पर कदम रखा तो उनके नीले बाल अचानक से ट्विटर पर ट्रैंड करने लगे. हार्दिक को लेकर जो कुछ मजेदार ट्वीट हमने देखे आपके साथ साझा कर रहे हैं.

सुनील- द क्रिकेटर नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि हार्दिक पांड्या टेस्ट और वनडे के लिए दो अलग रणनीतियां बनाते हैं. टेस्ट के लिए पीले बाल और वनडे के लिए नीले बाल.

इससे पहले टेस्ट सीरीज में हार्दिक के बालों का रंग पीला था. 

जब हार्दिक साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को बॉलिंग कराने आए तो लोलेंद्र सिंह ने लिखा कि, “पीकॉक बोलिंग टू डी कॉक” यानी एक तरीके से उन्होंने पांड्या की तुलना मोर से कर डाली.

भाविक पटेल ने लिखा कि हार्दिक पांड्या इस बात का खयाल रखें कि अगर इस मैच में अच्छा न करें तो कुछ अलग हेयरस्टाइल रख लें ताकि लाइमलाइट में बने रहें.

प्रर्षवा ने लिखा कि पिंक वनडे मैच के लिए हार्दिक पांड्या अपने बालों को गुलाबी कर लेंगे.

आइए एक नजर डालते हैं हार्दिक पांड्या के अभी तक के हेयर स्टाइल पर...

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की. सीरीज में अभी 4 मैच बचे हैं. अगल मुकाबला 7 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT