Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मिलना, मुस्कुराना और भूल जाना : ये ‘हुकअप कल्चर’ है मेरी जान!

मिलना, मुस्कुराना और भूल जाना : ये ‘हुकअप कल्चर’ है मेरी जान!

क्या है हुकअप कल्चर और क्यों इसके प्रति आकर्षित हो रहे युवा

मेधा चक्रबर्ती
खुल्लम खुल्ला
Published:
‘जिस्मानी जरूरत पूरा करने के लिए इश्क की क्या जरूरत?’
i
‘जिस्मानी जरूरत पूरा करने के लिए इश्क की क्या जरूरत?’
(फोटो : द क्विंट)

advertisement

सेक्स. हवस. कशिश. आजादी. ताकत का इस्तेमाल. हुस्न. भावना. चाहत. समय. बातें. मुलाकातें. यादें. शब्द! कुछ के मायने, कुछ बेमानी. कई लोगों को अपने साथी के दोबारा न मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. रिश्ते बनाने के बाद पार्टनर किनारा कर ले तो अब दिल नहीं टूटता. न ही जिंदगी तार-तार होकर बिखरती है. जिस्मानी रिश्ते अब सहज हैं.

तो क्या ये वो दौर है जहां 'रात गई बात गई' से कोई फर्क नहीं पड़ता?

सवाल खत्म होते ही दिल्ली की स्नेहा* (28) की पहले हंसी फूटती है और फिर शब्द, "सेक्स से आपके अंदर उमड़ती-घुमड़ती भावनाएं बह जाती हैं." स्नेहा की आवाज में सुकून है.

आपको पता है, ये लेन-देन (बिंदासपन) अब जिंदगी का हिस्सा है. हर कोई ऐसे जी सकता है, बस शर्त केवल ये है कि आपको यकीन होना चाहिए कि आप सही हैं. बिना कमिटमेंट के सेक्स से मुझे कोई दिक्कत नहीं. लेकिन सबकी यही सोच हो, जरूरी नहीं.” स्नेहा यहीं नहीं रुकती. वो कहती है, “मेरे लिए जिस्मानी रिश्ते के बाद मेरे साथी का शुक्रिया कहना ही काफी है. जरूरी नहीं कि हर किसी के लिए ये सही हो.
स्नेहा

इसके बाद स्नेहा खामोश हो जाती है. बीते कुछ साल में आए ढेर सारे ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के लिए वो नई नहीं है. बिना बोले ही उसने एक समझौता कर लिया है-जिसका सूत्र वाक्य है, 'अरे कुछ नहीं होता. ज्यादा दूर की मत सोचो.' और इस फलसफे के साथ वो सहज भी है. आखिर इसके क्या मायने हैं? क्या यही युवा भारत है? कतई नहीं. लेकिन इससे एक खास तबके की सोच निश्चित तौर पर उजागर होती है.

आप कह सकते हैं कि यौन मुक्ति और देह के इर्द गिर्द बंधे ये विचार आहिस्ता-आहिस्ता, शहरी भारतीय के बीच सबसे ऊपर पहुंचने की दिशा में बढ़ रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"आप डेटिंग करते हैं और ऐसा करने पर आपमें चिपकने की आदत हो जाती है. ऐसा है तो बेहतर होगा कि आप इसके बारे में पहले ही साफ कर दें. इसमें असहज करने वाली कोई बात नहीं है." बॉम्बे ग्रिम्स के कार्तिक* (20) की बात यहीं खत्म नहीं होती. मुस्कान के साथ वो कहते हैं, "इस रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले ही आपका सब कुछ साफ कर देना जरूरी है."

स्नेहा और कार्तिक के जवाब ने मेरे भीतर सवालों का शोर पैदा कर दिया. मैं खुद से पूछती हूं, किस अशुभ खालीपन में भावनाओं को चूसा जा रहा है. हो सकता है कि इसकी वजह वक्त की कमी हो. मेरा अंदाजा है कि ज्यादा लोगों के पास इतना भी वक्त नहीं है कि भावनाओं की तड़प उनके तन-बदन में दर्द की लकीर खींच दे. चाहे तो वो आलू छीलते वक्त हो या किचन में खाना पकाते. ऐसा होता तो अच्छा होता. लेकिन अफसोस! अब तो आलू छिले हुए आते हैं. स्विगी डिलीवरी बॉक्स में पकाए जाते हैं और ऑफिस में कंप्यूटर के सामने कूबड़ बने रहते हैं.

समय तेजी से घटती संपदा है जो रफ्तार वाली ऊधम की संस्कृति पर सवार है. ये काम के तो लंबे घंटे तय करता है लेकिन जो हो उसके लिए बेहद कम. वक्त के ऐसे मारों के लिए कोई गीत नहीं गाता.  बॉम्बे की रहने वाली ऋषिका* (28) की सुनिए. ऋषिका कहती हैं-

मुझे लगता है कि लोगों ने जिस्मानी रिश्ते को भावना की जगह देह की जरूरत और सुरक्षित यौन संबंध को अपनी जरूरत मान लिया है. एक सुदर्शन शख्स को खोजें, मस्तानी शाम हो, घर से बाहर की दुनिया हो, ड्रिंक हो और अपनी बात. ये वक्त काटने का नया तरीका भी हो सकता है. इससे आप अपनी यौन भावनाओं से जुड़ी प्राथमिकताओं का पता लगा सकते हैं. नए लोगों से मिल सकते हैं और नई जगहों की तलाश कर सकते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हुकअप कल्चर स्थायी भाव है
ऋषिका

ऋषिता खुद का अनुभव सुनाती हैं, "मैं डेटिंग ऐप पर अपने बॉयफ्रेंड से मिली और मामला 'सीरियस' हो गया. जबकि इससे पहले मैं शिकारी थी." तो क्या डेटिंग ऐप्स पारंपरिक प्यार की कत्लगाह हैं?

शिखा* (25) कहती हैं, शायद नहीं. बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जो डेटिंग ऐप्स और 'हुकअप्स' को सहज नहीं पाते. वो इससे दूर रहते हैं. ये इतना ही आसान है. हालांकि, मुझे नहीं पता कि वो किस तरह नए लोगों से मिलते हैं."

तो आखिर लोग इस सेक्शुअल क्रांति से कैसे पटरी बिठा रहे हैं जिसने पारंपरिक ‘नैतिकता’ के पैमानों को सिर के बल खड़ा कर दिया है?   

बंगलुरु में रहने वाले 25 साल के सारांश के मुताबिक हर चीज के हमेशा अच्छे-बुरे पहलू होते हैं. वो कहते हैं, नौकरी और रिश्तों के उदाहरण से समझो. एक तरफ है यूं ही कोई इधर-उधर का काम, दूसरी तरफ करियर. एक तरफ है हुक अप, दूसरी तरफ शादी. ये कमिटमेंट का सवाल ज्यादा है. जब तक दोनों पक्ष राजी हैं तब तक सब सही है. हालांकि, भावनाओं के बिना सेक्स का सवाल ही नहीं उठता. दरअसल, संबंध बनाना ही अपने आप में आनंद की खुली बौछार की तरह है. मेरा पुख्ता तौर पर मानना है कि आप और सामने वाला इस संबंध में क्यों पड़ रहा है, इसे लेकर पूरी ईमानदारी बरतनी होगी. वरना, बाद में भावनाओं का ज्वार संभालने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा.

जितनी आसानी से अब मुलाकात, मुस्कुराहट और मिटाना होने लगा है, वो वरदान भी है और अभिशाप भी. क्या सच्ची तस्वीर सामने आने से पहले डेटिंग ऐप्स की स्क्रीन पर दिखने वाले अनगिनत चेहरे और विकल्प हुकअप की वकालत करने वालों के बीच असली धीरज का इम्तिहान हैं? ये फैसला भी आने वाले 10 सालों में हो जाएगा.

फिलहाल, भारत में 'हुकअप' का नक्शा एक ऐसी एडल्ट फिल्म की तरह दिखाई दे सकता है जो सामाजिक दर्जा, खुद पर भरोसा, शिक्षा, सुविधा और लाइफस्टाइल के ताने-बाने से बुनी हो. लेकिन सच पूछिए तो युवा भारतीयों के लिए प्राथमिकताएं तय हैं.

‘हुकअप’ इस दौर का उत्तर-सत्य है. हर किसी को खुद ही मालूम करना है कि उसके लिए ये क्या है. स्नेहा कहती हैं कि जब ये मालूम पड़ जाए तो मजे करो! जरूरत से ज्यादा सोचने में जिंदगी जाया क्यों करें." दफ्तर की 15 घंटे लंबी शिफ्ट पर जाने से पहले फोन पर ये स्नेहा के आखिरी शब्द थे.

*सभी नाम बदल दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT