Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गैंगस्टर ने मंदिर में एयर होस्टेस से की शादी, फिर वापस पहुंचा जेल

गैंगस्टर ने मंदिर में एयर होस्टेस से की शादी, फिर वापस पहुंचा जेल

प्रेमिका से शादी के लिए गैंगस्टर विक्रमजीत ने कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी

क्‍व‍िंट हिंदी
खुल्लम खुल्ला
Published:
प्रेमिका से शादी के लिए गैंगस्टर विक्रमजीत ने कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी
i
प्रेमिका से शादी के लिए गैंगस्टर विक्रमजीत ने कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी
(फोटो : ट्विटर)

advertisement

जोधपुर के पाबूपुरा स्थित आर्य समाज मंदिर में वैसे तो तमाम कपल लव मैरिज करते हैं, लेकिन सोमवार को यहां शादी के बंधन में बंधा कपल दूसरों से अलग था. दूल्हा जेल की सजा काट रहा एक गैंगस्टर, और दुल्हन एक एयर होस्टेस. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा, और पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों ने सात फेरे ले लिए. शादी के बाद दूल्हे को फिर से जेल भेज दिया गया.

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुई ये शादी बड़ी अनोखी थी. दूल्हा था 2 साल से जोधपुर जेल में बंद विक्रमजीत सिंह. वो पंजाब- हरियाणा और राजस्थान में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है. विक्रमजीत कुछ साल पहले एक डॉक्टर और एक कारोबारी पर फायरिंग करने और 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी है. वहीं दुल्हन गुरजीत कौर पेशे से एयरहोस्टेस है. आर्य समाज मंदिर में यहां पर दोनों ने सात फेरे लिए. दूल्हे ने पैंट-शर्ट पहन रखी थी, जबकि दुल्हन पारंपरिक लिबास में थी.

प्रेमिका से शादी के लिए विक्रमजीत की ओर से कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी. कोर्ट ने उसकी अर्जी मंजूर कर ली. दोनों को पुलिस कस्टडी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शादी के लिए मंजूरी मिली थी.

शादी के बाद वापस जेल पहुंचा दूल्हा

रविवार को सुबह दस बजे जोधपुर कल से विक्रमजीत को पुलिस कस्टडी में पाबूपुरा आर्य समाज मंदिर ले जाया गया. यहां दुल्हन पहले से शादी के जोड़े में तैयार थी. यहां पर शादी के रीति-रिवाज पूरे किए गए और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी की रस्म पूरी की गई. शादी होने के बाद कुछ समय दूल्हा-दुल्हन ने साथ में वक्त बिताया. बाद में तय समय पर विक्रमजीत को वापस जेल पहुंचा दिया गया.

इटली में रहता था विक्रमजीत

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा विक्रमजीत हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है. वो इटली में भी रहता था, जहां वो पिज्जा बनाने का काम किया करता था. वहां वो लॉरेंस के गुर्गों को विदेशी मोबाइल नंबर दिलाने में मदद करता था. उसी नंबर से फिर वॉट्सऐप से वसूली और रंगदारी के लिए कॉल किये जाते थे. फायरिंग की घटना से कुछ समय पहले ही वह भारत आया था. घटना के बाद वो वापस इटली जाने वाला था, लेकिन उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने पर वह पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें - कश्मीर: डॉक्टर बस इतना कह रहा था मरीजों को बचाओ, उठा ले गई पुलिस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT