Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहली नजर के प्यार वाले चक्कर में बैठे हैं तो ‘दिलतोड़’ खबर जान लें

पहली नजर के प्यार वाले चक्कर में बैठे हैं तो ‘दिलतोड़’ खबर जान लें

‘पहली नजर के प्यार’ के बाद अरिजीत सिंह के ‘चन्ना मेरेया, ये दिल है मुश्किल’ सुनने वालों की भी कमी नहीं है.

अभय कुमार सिंह
खुल्लम खुल्ला
Updated:
प्रतीकात्मक तस्वीर
i
प्रतीकात्मक तस्वीर
(फोटो: giphy.com)

advertisement

फिल्मों, धारावाहिकों से लेकर ऑफिस, कॉलेज-स्कूल के अड्डों पर आपने 'पहली नजर के प्यार' वाले किस्से खूब सुने होंगे. अगर, गलती से नहीं सुना तो शाहरुख खान की ''कुछ-कुछ होता है'' का वो सीन तो याद ही होगा, जब रानी मुखर्जी की फ्रेम में एंट्री होती है, हवाएं बह रही होती हैं और रानी मुखर्जी, शाहरुख-काजोल के बीच में 'हे हे हे हे...ये' म्यूजिक के साथ एंट्री मारती हैं और पहली नजर का प्यार हो जाता है.

(फोटो: giphy.com)

‘चन्ना मेरेया-मेरेया, चन्ना मेरेया’

वैसे इस 'कठिन प्यार की आसान परिभाषा' को समझना इतना भी आसान नहीं है. 'पहली नजर के प्यार' के बाद अरिजीत सिंह के 'चन्ना मेरेया, ये दिल है मुश्किल' सुनने वालों की भी कमी नहीं है. ऐसे आशिकों की जनता अब उन रिसर्चर्स को माफ नहीं करेंगे. जिन्होंने बताया है कि पहली नजर का प्यार, कोई इंटेंस वाला, देवदास-पारो वाला प्यार नहीं होता, बल्कि वासना की 'ललक' होती है.

(फोटो: giphy.com)

नीदरलैंड की एक यूनिवर्सिटी की रिसर्च

नीदरलैंड की एक यूनिवर्सिटी ने 'पहली नजर का प्यार' यानी Love At First Sight पर रिसर्च किया है (घबराइए मत दुनिया के पास बहुत टाइम है, ऐसे रिसर्च होते रहते हैं). इस रिसर्च के बाद दावा किया गया है कि जिसे हम 'पहली नजर का प्यार' मानते हैं वो सिर्फ एक फिजिकल अट्रैक्शन होता है.

इस रिसर्च में 396 लोग थे, जिनमें से 60 फीसदी महिलाएं थीं. इन लोगों से रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया, कुछ अंजान ‘अट्रैक्टिव’ लोगों की तस्वीर दिखाईं गई. ये भी देखा गया कि किसने कहा कि हमें पहली नजर में ही प्यार हो गया और लगा जैसे एक दूजे के लिए ही बने हैं.

स्पीड डेटिंग भी कराई गई

भाई मामला जब दुनिया के तमाम आशिकों का था, तो रिसर्चर्स ने भी अपनी तरफ से खूब सतर्कता बरती. अपने दावे को और पुख्ता करने के लिए रिसर्चर्स ने बाकायदा स्पीड डेटिंग कराई और फिर उनसे पोटेंशियल पार्टनर्स के बारे में फिलिंग पूछी. 32 प्रतिभागियों ने 49 बार Love At First Sight का एक्सपीरियंस शेयर किया. फिर नतीजों में बताया कि इन सारी टेस्टिंग, फाइंडिंग से ये लगता है कि पहली नजर का प्यार एकदम पैशन वाला प्यार नहीं होता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल टूट गया...

इस रिसर्च से और कुछ हुआ या नहीं. उन तमाम आशिकों का दिल जरूर टूट गया है जो सड़क पर, बस अड्डे पर, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस में पहली नजर में ही दिल दे बैठते हैं.

लेकिन हां, ये भी पता है कि वो 'डर' वाले शाहरूख खान नहीं हैं. रांझणा के धनुष हैं जिन्हें प्यार भी होता है, उसके लिए सब कुर्बान भी कर देते हैं. और अंत में नतीजा सबको पता है...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Dec 2017,10:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT