advertisement
रेप आरोपी, भगोड़े स्वयंभू बाबा नित्यानंद को खुद का देश 'कैलासा' बनाए अब समय हो चुका है. ऐसा नहीं है कि बस देश ही नित्यानंद ने बनाए है, अलग-अलग लेवल पर हर रोज कैलासा में कुछ न कुछ होता भी रहता है. 22 अगस्त को बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर 'रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा' और नई करेंसी का भी ऐलान हो गया है. वहीं रविवार को आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से कहा गया कि, "गणपति के आशीर्वाद से, हम हिंदू धर्म आधारित संगठनों के प्रशासन के लिए एक मॉडल सरकार स्थापित करने के लिए एक हिंदू संसद स्थापित करना चाहते हैं."
अरे! पहले देश का स्ट्रक्चर तो समझ लीजिए
अगर आप सोच रहे हैं कि ये संसद बनाने वाले इस देश के बारे में बस इतनी ही बात है तो आप गलतफहमी में हैं, जरा इस 'देश' का स्ट्रक्चर तो समझ लीजिए.
कैलासा के ऑफिशियल वेबसाइट पर किए दावे के मुताबिक, देश का प्रोफाइल कुछ ऐसा है
इस कथित राष्ट्र की वेबसाइट बताती है, 'कैलासा एक गैर-राजनीतिक राष्ट्र है, जिसका विजन पूरी तरह से मानवता पर आधारित है. इस लक्ष्य के साथ, यह देश प्रमाणिक हिंदू धर्म पर आधारित प्रबुद्ध संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए समर्पित है, जो कभी अफगानिस्तान, भारत, नेपाल, बर्मा, श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया, कंबोडिया और इंडोनेशिया समेत पूरे महाद्वीप में 56 से ज्यादा देशों में फैला था. लेकिन अब जो विलुप्त होता रहा है.'
'कैलासा' के लिए पासपोर्ट के दो संस्करणों को अंतिम रूप दिया गया है, एक सुनहरे रंग का और दूसरा लाल. झंडे का रंग मैरून है और इस पर दो प्रतीक हैं- एक सिंहासन पर नित्यानंद और दूसरा एक नंदी है. नित्यानंद ने अपने 'देश' के लिए एक कैबिनेट भी बनाई है और अपने एक करीबी अनुयायी 'मा' को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.
वेबसाइट पर सरकार का जो ढांचा बताया गया है उसमें गर्वंमेंट डिपार्टमेंट एंड एजेंसी सेक्शन में पहला डिपार्टमेंट ऑफिस ऑफ एचडीएच है, जो नित्यानंद के ऑफिस, सरकार के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और कार्यालय के सोशल मीडिया के डिजिटल एंगेजमेंट और सोशल मीडिया के लिए जिम्मेदार है.
इस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, एडमिनिस्ट्रेटिव टीम, फुल टाइम ऑफिसर, पार्ट टाइम वॉलेंटियर और एडवाइजर पर है.
इसके अलावा- डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी एंड डिफेंस, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग, डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन सर्विस, डिपार्टमेंट ऑफ एजूकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी और डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ जैसे विभाग शामिल किए गए हैं.
अपनी अनुयायियों के साथ बलात्कार और बच्चों को अगवा करने का आरोपी नित्यानंद अक्टूबर 2019 में भारत से भाग गया था. दिसंबर 2019 में, नित्यानंद ने घोषणा की थी कि उसने अपने हिंदू देश कैलासा की नींव रख दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)