Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज ठाकरे ने PM मोदी के खिलाफ छेड़ा कार्टून वॉर, BJP का जवाबी हमला

राज ठाकरे ने PM मोदी के खिलाफ छेड़ा कार्टून वॉर, BJP का जवाबी हमला

पीएम मोदी पर राज ठाकरे की कार्टून जंग, जानिए पूरी कहानी

रौनक कुकड़े
खुल्लम खुल्ला
Published:
महाराष्ट्र में छिड़ी कार्टून जंग
i
महाराष्ट्र में छिड़ी कार्टून जंग
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्टून युद्ध छेड़ दिया है. अपने ताजा कार्टून में राज ठाकरे ने सवर्णों के लिए 10 परसेंट आरक्षण को मोदी का दसवां झूठ बताया है.

बीजेपी भी पीएम मोदी पर राज ठाकरे के कार्टून का जवाब कार्टून से दे रही है. महाराष्ट्र में इन दोनों पार्टियों के बीच चल रहा है कार्टून युद्ध.

क्या कहता है राज ठाकरे का ताजा कार्टून?

राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए बताया है कि सवर्णों को 10 परसेंट आरक्षण भी जीएसटी, नोटबंदी की तरह झूठ है. राज ने अपने कार्टून में पीएम मोदी के साथ कुछ मीडिया को चाटुकार की तरह दिखाया है.

हालांकि बीजेपी ने भी इस तीखे कार्टून का जवाब ऐसे ही कार्टून से दिया है, जिसकी थीम राज ठाकरे के कार्टून पर बनी है. मतलब ये 'फोटोकॉपी' है.

(फोटो: ट्विटर)

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे के कार्टून में दिखाया गया है कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने कुछ मीडिया के दोस्तों के साथ मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी कर रहे हैं. इस कार्टून में प्रधानमंत्री मोदी के 10 % आरक्षण को एक नया झूठ करार दिया गया है.

2019 में जनवरी के पहले 15 दिन में राज ठाकरे अपने फेसबुक अकाउंट पर अब तक 4 कार्टून पोस्ट कर चुके हैं. चारों में राज के निशाने पर सिर्फ और सिर्फ मोदी और बीजेपी हैं. 3 जनवरी को राज ने प्रधानमंत्री मोदी के एएनआई को दिए इंटरव्यू पर कटाक्ष किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी का जवाबी कार्टून

राज ठाकरे के कार्टून के जवाब में बीजेपी ने उन्हीं के अंदाज में कार्टून का जवाब कार्टून से दिया है.

महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से कार्टून पोस्ट किया है, जिसमें राज ठाकरे और शरद पवार साथ खड़े हैं. लेकिन इसके शीर्षक में राज ठाकरे को 'कटी पतंग' बताया गया है.

(फोटो: ट्विटर)

राज ठाकरे ने 2018 में फेसबुक अकाउंट शुरू करने के बाद से मोदी और शाह पर अब तक 20 से भी ज्यादा कार्टून बना डाले हैं. यही नहीं 27 जनवरी को होने जा रहे अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का कार्ड भी राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को नहीं दिया है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत करीब-करीब सभी बड़े नेताओं को शादी का न्योता भेजा गया है.

ये वही राज ठाकरे हैं, जो कभी मोदी के काम के मुरीद हुआ करते थे. गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने कैसे राज्य का कायाकल्प किया है, इसे देखने वो पूरे लाव लश्कर के साथ गुजरात गए थे. वे मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे काढ़ चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT