Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हेलमेट पहनने को लेकर सचिन की शाहरुख को सलाह,सोशल मीडिया ने लिए मजे

हेलमेट पहनने को लेकर सचिन की शाहरुख को सलाह,सोशल मीडिया ने लिए मजे

लगता है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सलाह देना इन दिनों लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है

क्विंट हिंदी
खुल्लम खुल्ला
Updated:
लगता है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सलाह देना इन दिनों लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है
i
लगता है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सलाह देना इन दिनों लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

लगता है इन दिनों मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सलाह देना लोगों को कुछ खास नहीं भा रहा है. तभी तो एक बार फिर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके मजे लिए हैं. तेंदुलकर ने शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल पूरे होने पर बधाई दी थी. इसी के साथ सचिन ने उन्हें हेलमेट पहनने की भी सलाह दी थी.

शाहरुख खान ने 25 जून को इंडस्ट्री में 27 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने ‘दीवाना’ फिल्म के गाने पर एंट्री लेते हुए फैंस को शुक्रिया कहा था. हालांकि शाहरुख ने अपने वीडियो में फैंस से हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने को कहा था, लेकिन लगता है सचिन ये बात सुन नहीं पाए.

सचिन ने शनिवार, 29 जून को शाहरुख को जवाब में लिखा, 'डियर बाजीगर, हेलमेट को मत भूलिए. जब तक है जान हेलमेट पहनिए. 27 साल पूरे होने पर बधाई! जल्द मिलते हैं मेरे दोस्त.'

बस सचिन का इतना कहना था कि फैंस ने उनके 'ज्ञान' पर चटखारे लेने शुरू कर दिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पोते-पोतियों को शाहरुख सुनाएंगे ये किस्सा

सचिन के हेलमेट पहनने की सलाह को भले ट्विटर यूजर्स ने गंभीरता से न लिया हो, लेकिन शाहरुख ने उनकी सलाह मानी.

‘मेरे दोस्त हेलमेट पहनकर... ऑन ड्राइव, ऑफ ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइल.. करना आपसे बेहतर कौन सिखा सकता है! अपने ग्रैंड चिल्ड्रन को बताउंगा, कि मुझे ड्राइविंग की सीख खुद ग्रेट सचिन से मिली. फिश करी के साथ जल्द मिलते हैं, थैंक यू.’
शाहरुख खान, एक्टर

शाहरुख के ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘बिल्कुल शाहरुख, वर्ल्ड कप के बाद डिनर प्लान करते हैं. हम सुहाना का ग्रेजुएशन और उम्मीद है कि भारत की जीत सेलिब्रेट कर लेंगे.’

शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर के डिनर का फैंस को इंतजार जरूर रहेगा.

धोनी की आलोचना करने पर भी सोशल मीडिया के निशाने पर आए थे सचिन

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने पर सचिन तेंदुलकर को ट्रोल होना पड़ गया था.

आईसीसी वर्ल्ड कप में शनिवार, 22 जून को खेले गए भारत-अफगानिस्तान मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर तेंदुलकर ने निराशा जताई थी. उन्होंने कहा था कि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव सहित मध्य क्रम के बल्लेबाजों में सकारात्मक इरादे की कमी दिखी.

सचिन तेंदुलकर का ये बयान माही के फैंस को पसंद नहीं आया. ट्विटर यूजर्स तेंदुलकर को याद दिलाने लगे कि वो खुद रन बनाने के लिए कितनी बॉल लिया करते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2019,08:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT