advertisement
जब योगगुरु और कारोबारी बाबा रामदेव ने हाल ही में बीएसएनएल के सहयोग से पतंजलि सिम कार्ड लॉन्च किया, तो जनता हैरान थी. लेकिन उनके पिटारे में एक सरप्राइज और था- व्हाट्सएप के कम्पीटिशन में एक देसी मैसेजिंग ऐप. पतंजलि सिम कार्ड मार्केट में कब उपलब्ध होगा या इसे कैसे खरीदें, इस बारे में अभी भी कुछ साफ नहीं है. लेकिन 'किंभो' ऐप हर किसी के लिए है. और 'किंभो' का क्या मतलब जानते हैं? यह 'व्हाट्स अप' का ही संस्कृत नाम है, जिसका मतलब है- 'कैसे हैं आप'. ये चालाकी चल पाएगी?
पतंजलि कम्युनिकेशंस के ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया ये ऐप सौ प्रतिशत 'स्वदेशी' ऐप होने का दावा करती है. इस ऐप के बारे में रिपोर्ट्स हैं कि ये एक पुरानी, मेड-इन-अमेरिका मैसेजिंग ऐप की कॉपी है. और साथ ही इसमें सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खामियां हैं.
अगर वाकई ये ऐप दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स से अलग है, तो यहां देखिए कि 'किंभो' कैसे और कितना संस्कारी हो सकता है.
तो आप क्या सोचते हैं? बाबा रामदेव के मैसेजिंग ऐप के अंदर और क्या-क्या फीचर हो सकते हैं? नीचे अपने मजेदार कमेंट्स में हमें बताइए.
ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: जानिए कौन हैं रातों-रात स्टार बने ये ‘डांसिंग अंकल’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)