Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Satire Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PNB घोटाला-नीरव मोदी, कार्टूनों की चुटीली दुनिया में खूब लपेटे गए

PNB घोटाला-नीरव मोदी, कार्टूनों की चुटीली दुनिया में खूब लपेटे गए

पंजाब नेशनल बैंक में हुआ 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला साल 2018 का अबतक का सबसे बड़ा घोटाला है.

शादाब मोइज़ी
भूतझोलकिया
Published:
देश के होनहार कार्टूनिस्ट ने भी अपने पेंसिल, ब्रश और कटर के जरिए नीरव मोदी पर बोला हमला.
i
देश के होनहार कार्टूनिस्ट ने भी अपने पेंसिल, ब्रश और कटर के जरिए नीरव मोदी पर बोला हमला.
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

अभी देश मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश के आंख मारने वाले वीडियो से उबर ही नहीं सका था कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की खबर आ गयी. पंजाब नेशनल बैंक में हुआ 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला साल 2018 का अबतक का सबसे बड़ा घोटाला है. ऐसे साल अभी शुरू ही हुआ है, इसलिए साल 2018 का अबतक का सबसे बड़ा घोटाला कहा जा रहा है. ये हजार करोड़ का घोटाला ना हो गया मानो छुट्टे रुपये पॉकेट से गिर गए हों.

अब इस घोटाले से एक शख्स का नाम सुर्खियों में आया है. नाम है नीरव मोदी. लेकिन नाम के बदनाम होने से पहले ही जनाब भारत से जा चुके हैं. जिस तरह बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में क्राइम हो जाने के बाद पुलिस पहुंचती थी ठीक उसी तरह इस मामले में भी खेल हो जाने के बाद मीडिया, सरकार, कार्टूनिस्ट, एक्टिविस्ट सब अपने काम पर लग गए हैं.

सरकार, बैंक सब अपने अपने हिसाब से जवाब दे रहे हैं. जांच टीम रेड और पकड़म-पकड़ाई में लग चुकी है. इसी तरह देश के होनहार कार्टूनिस्ट ने भी अपने पेंसिल, ब्रश और कटर के जरिए नीरव मोदी और बैंक पर दबी आवाज में हमला बोल दिया है.

क्या नीरव मोदी के पास आधार नंबर था?

बीबीसी के लिए कीर्तीश का बनाया कार्टून.(फोटो: @BBCHindi)

सोशल मीडिया पर नीरव मोदी और पीएनबी घोटाले को लेकर बीबीसी के लिए कीर्तीश ने एक कार्टून बनाया है. जिसमें बैंक पर तंज कसा है.

कार्टून के जरिये दिखाया गया है कि कैसे पैसा निकालने के लिए बैंक जाने पर आम आदमी से बैंक आधार नंबर मांगता है, लेकिन जब नीरव मोदी पैसा निकलने के लिए बैंक पहुंचते हैं, तो बस उसका नाम ही काफी है.

चौकीदार साहब, वो भाग गया

जाने दो उसे पिछली सरकार की गलती है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुझे कैश नहीं लेटर ऑफ अंडरटेकिंग दो

नीरव मोदी पर आरोप है कि उन्हें पीएनबी के कुछ अफसरों ने गलत तरीके से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) दी. इसी एलओयू के आधार पर मोदी और उनके सहयोगियों ने दूसरे बैंकों से विदेश में कर्ज ले लिया.

एलओयू एक तरह की बैंक गारंटी होती है. इसके आधार पर विदेशी बैंक या भारतीय बैंक की विदेशी ब्रांच कर्ज देती हैं.

ये भी पढ़ें-

PNB घोटाला कितना बड़ा, आंकड़ों से समझिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT