advertisement
पाकिस्तान भारत के बीच सरहदों पर और राजनीतिक संबंध चाहे कितने भी खराब हों लेकिन क्रिकेट की बात जब होती है तो दोनों देशों के फैंस एक दूसरे मुल्क के क्रिकेटर्स को बहुत प्यार और सम्मान की नजरों से देखते हैं. फैंस पाकिस्तानी हों या फिर भारतीय, बड़े क्रिकेटर्स के साथ तस्वीर खिंचाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते. स्विट्जरलैंड के सेंट मॉरिट्ज में जब आइस क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच खत्म हुआ तो पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी भी अपने फैंस के साथ फोटो खिंचाने लगे. तभी कुछ ऐसा हुआ जो बड़ी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
दरअसल शाहिद आफरीदी जब फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे तो किसी भारतीय महिला फैन ने भी आफरीदी से फोटो खिंचाने के लिए पूछा. उस महिला के हाथ में भारतीय ध्वज यानी तिरंगा था. शाहिद बड़े प्यार से आए लेकिन उस महिला ने अपन झंडा ठीक से नहीं पकड़ रखा था या यूं कहें कि वो उसे फहरा नहीं रही थी तो पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी ने बड़े प्यार से उस महिला को कहा, “ फ्लैग सीधा करो न अपना ”
ट्विटर और सोशल मीडिया पर लोगों ने आफरीदी के इस वीडियो में इस बात को नोटिस किया और तभी से हर जगह पर शाहिद आफरीदी की बहुत तारीफ हो रही है.
आपको बता दें कि स्विटजरलैंड में खेले जा रहे आइस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भी रॉयल्स XI ने डायमंड्स XI को हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग की टीम डायमंड्स ने 20 ओवर में 205 रन बनाए. डायमंड्स की तरफ से सहवाग 22 गेंदों पर 46 रन बनाने में कामयाब रहे, अपनी पारी के दौरान उन्होंने 1 छक्के और 9 चौके लगाए. सहवाग के अलावा एंड्रयू सायमंड्स ने 42 गेंदों में 67 रन और मोहम्मद कैफ ने 30 गेंदों पर 57 रनों की तेज पारी खेली.
रॉयल्स की तरफ से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 37 गेंदों पर नाबाद 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कैलिस की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कैलिस के अलावा स्मिथ ने 36 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली, जिस दौरान उन्होंने 2 छक्कों और 7 चौके लगाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)