भारत की 58 फीसदी संपत्ति पर 1% अमीरों का कब्जा

नई रिपोर्ट में कहा गया है जितनी संपत्ति 99% भारतीयों के पास है उतनी ही देश के 1% अमीरों के पास

द क्विंट
सोशलबाजी
Updated:
(फोटो: iSTOCK)
i
(फोटो: iSTOCK)
null

advertisement

भारत की कुल 58 प्रतिशत संपत्ति पर देश के मात्र एक प्रतिशत अमीरों का कब्जा है जो देश में बढ़ती आय अनुपातहीनता की ओर संकेत करता है. यह आंकड़ा ग्लोबल 50 प्रतिशत के आंकड़े से अधिक है. यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है.

अधिकार समूह ऑक्सफैम द्वारा जारी एक अध्ययन के अनुसार भारत के सिर्फ 57 अरबपतियों के पास अब कुल 216 अरब डॉलर की संपत्ति है जो देश की करीब 70 प्रतिशत आबादी की कुल संपत्ति के बराबर है.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दुनिया में सिर्फ आठ अरबपतियों के पास पूरे विश्व की 50 प्रतिशत आबादी के बराबर संपत्ति है.

अध्ययन में कहा गया है कि भारत में 84 अरबपति हैं जिनकी कुल संपत्ति 248 अरब डॉलर है. देश की कुल संपत्ति 3100 अरब डॉलर है.

  • नंबर-1 पर 19.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी हैं.
  • नंबर-2 पर दिलीप सांघवी हैं जिनकी संपत्ति 16.7 अरब डॉलर है.
  • वहीं अजीम प्रेमजी की संपत्ति 15 अरब डॉलर है.

1988 से 2011 के बीच देश के सबसे गरीब 10% लोगों की आय तकरीबन 2000 रुपए बढ़ी है जो हर साल 1% की बढ़ोतरी दिखाता है. वहीं देश से सबसे अमीर 10 फीसदी लोगों की आय में सालाना 40 हजार का इजाफा हुआ, जो 25 फीसदी का आंकड़ा छूता है.

इस साल विश्व की कुल संपत्ति 2.56 लाख अरब डॉलर आंकी गई है और इसमें से करीब 6500 अरब डॉलर संपत्ति पर अरबपतियों का आधिपत्य है. इसमें 75 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बिल गेट्स शीर्ष पर हैं. इसके बाद 67 अरब डॉलर की संपत्ति वाले एमैनसियो ऑर्टेगा और 60.8 अरब डॉलर की संपत्ति वाले वारेन बफेट का नाम है.

ऑक्सफैम ने ‘99 प्रतिशत लोगों के लिए एक अर्थव्यवस्था' शीर्षक से एक रपट में यह सारे आंकड़े पेश किए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Jan 2017,01:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT