Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय कुमार ने अमिताभ के लिए कुछ ऐसा कहा कि दोनों की आंखें भर आईं

अक्षय कुमार ने अमिताभ के लिए कुछ ऐसा कहा कि दोनों की आंखें भर आईं

अमिताभ के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार हो गए भावुक

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
अमिताभ बच्चन से गले मिलते अक्षय कुमार
i
अमिताभ बच्चन से गले मिलते अक्षय कुमार
(फोटो:  Twitter)

advertisement

एक सदी का महानायक और दूसरा 100 करोड़ के क्लब वाली फिल्मों का खिलाड़ी... और, ये दोनों जब गोवा में मिले तो दोनों की आंखें नम हो गईं. अक्षय कुमार तो अमिताभ बच्चन के पैर छूने के लिए स्टेज से ही कूद पड़े.

दरअसल मौका था गोवा के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का, जब खिलाड़ी अक्षय कुमार, महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में बोल रहे थे और बोलते हुए वो इतने इमोशनल हो गए कि दोनों तरफ दिल दरिया हो जाता है. आंखें अक्षय की भी भीगती हैं तो स्टेज के उस पार बैठे बिग बी की भी.

हालांकि फिल्म फेस्टिवल अब खत्म हो चुका है, लेकिन यूट्यूब पर अक्षय की ये वीडियो क्लिप ट्रेंड कर रही है.

अक्षय ने अपनी स्पीच में बताया कि वो किस तरह से अमिताभ की छोटी-छोटी आदतों को अपनाते हैं. उन्होंने अमिताभ से पहली बार मुलाकात का किस्सा बताया जब वो करीब 12 साल के थे. ऑटोग्राफ लेने गए अक्षय की नजर अंगूर पर थी, जब अमिताभ का एक अंगूर उनसे गिर गया तो वो अक्षय ने उठाकर खा लिया. इसको नजरअंदाज कर अमिताभ ने अक्षय को पूरा अंगूर का गुच्छा दे दिया.

इसी सीख से सबक लेते हुए अक्षय ने भी एक बच्चे के साथ ऐसा ही किया. जब उसे बच्चे को शूटिंग से धक्का मारकर बाहर निकाला जा रहा था, तो अक्षय ने उस बच्चे को रुकवाकर उसके साथ फोटो क्लिक करवाई थी और आज वो बच्चा रणवीर सिंह है.

अक्षय कुमार के साथ रणवीर सिंह(फाइल फोटो: Twitter)

ये सारे किस्से, स्टेज पर स्पीच देते हुए अक्षय ने खुद बताए और आखिर में वो इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. वो अमिताभ बच्चन के पैर छूने के लिए स्टेज से कूद पड़े. जैसे ही वो नीचे पहुंचे, महानायक ने भी अक्षय को गले से लगा लिया. दोनों कुछ पल ऐसे ही रहे. ऑडियंस में से कई लोग अपनी सीट से सम्मान में खड़े हो गए.

यहां देखिए ये ट्रेंडिंग वीडियो.

इस स्पीच में अक्षय ने अमिताभ को ‘फादर ऑफ इंडस्ट्री’ बताया और कहा कि अमेरिका में बैटमैन और सुपरमैन हैं तो हमारे यहां एंग्री यंग मैन हैं.

IFFI 2017 का ‘Indian Film Personality of the Year Award’ लेते हुए अमिताभ बच्चन (फोटो: Twitter)  

अक्षय और अमिताभ आंखें, खाकी, एक रिश्ता और वक्त जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

हरिवंश राय बच्चन के छूने से जब खिल उठी थी अमिताभ की कविता

आ रही है ‘हाउसफुल 4’, बाहुबली बनेंगे अक्षय कुमार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Nov 2017,12:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT