Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब BBC पत्रकार पर भड़के केजरीवाल, निष्पक्षता पर भी उठाए सवाल

जब BBC पत्रकार पर भड़के केजरीवाल, निष्पक्षता पर भी उठाए सवाल

ऐसा पहली बार नहीं है, जब अरविंद केजरीवाल इंटरव्यू के दौरान नाराज हो गए हों

नवनीत गौतम
सोशलबाजी
Published:
अरविंद केजरीवाल (फोटो: Twitter)
i
अरविंद केजरीवाल (फोटो: Twitter)
null

advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कैमरे पर नाराज होना एक आम खबर है. कई बार वे कुछ सवालों को लेकर पत्रकारों पर भी भड़क चुके हैं. ऐसा ही एक और मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीबीसी हिंदी के फेसबुक लाइव प्रोग्राम में अरविंद केजरीवाल इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर पर ही भड़क गए.

नोटबंदी को लेकर केजरीवाल से बातचीत शुरू हुई. इस दौरान पीएम और उनकी कई योजनाओं को लेकर सवाल को लेकर नाराजगी जताई. फेसबुक लाइव में केजरीवाल ने बीबीसी की विश्वसनीयता और निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए. 

देखें वीडियो, जिसमें भड़के सीएम केजरीवाल

नोटबंदी को बताया 'सबसे बड़ा स्कैम'

आरोपों की इस कड़ी में केजरीवाल ने नोटबंदी को देश का अब तक का 'सबसे बड़ा स्कैम' करार देते हुए कई राजनेताओं और उद्योगपतियों पर भी गंभीर आरोप लगाए. सबूत के तौर पर केजरीवाल ने कुछ असत्यापित कागजात का हवाला दिया. साथ ही कहा कि मोदी सरकार के एक गलत फैसले के चलते देश के 55 निर्दोष लोगों की मौत हुई है.

जब बीबीसी हिंदी ने इस बात की पुष्टि करने से मना कर दिया कि 55 लोगों की मौत नोटबंदी के चलते हुई, तो केजरीवाल इस बात पर भड़क उठे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT