Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गूगल पर सनी लियोनी का जलवा बरकरार, बाहुबली 2 को खूब किया गया सर्च

गूगल पर सनी लियोनी का जलवा बरकरार, बाहुबली 2 को खूब किया गया सर्च

गूगल इंडिया ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें वो नाम हैं जिन्हें इस साल देश के लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
भारतीयों ने बाहुबली 2 और सनी लियोन को सबसे ज्यादा सर्च किया
i
भारतीयों ने बाहुबली 2 और सनी लियोन को सबसे ज्यादा सर्च किया
(फोटो: बाहुबली2 और पीटीआई/Altered by Quint Hindi)

advertisement

2017 खत्म होने को है. ऐसे में गूगल इंडिया ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें वो नाम हैं जिन्हें इस साल देश के लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया. टॉप सर्च और टॉप ट्रेंड्स की इस लिस्ट से पता चलता है कि आखिर किस-किस के बारे में जानने के लिए देश भर के करोड़ों लोगों की दिलचस्पी है. भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड इस श्रेणी में सबसे ऊपरी पायदान पर है.

बाहुबली और आईपीएल का बोलबाला

अपने देश में जितनी दीवानगी फिल्मों और क्रिकेट को लेकर है, उतनी किसी और के लिए नहीं है. साल 2017 में गूगल सर्च पर इन्हीं दोनों का बोलबाला रहा. इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' और इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल ने युवा भारतीयों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा और गूगल सर्च में इन दोनों नामों में लोगों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. इसके अलावा 2017 में जो 'की वर्ड्स' टॉप 10 सर्च की लिस्ट में रहे वो हैं - 'दंगल', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'लाइव क्रिकेट स्कोर'

बाहुबली 2 इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है(फोटो: धर्मा प्रोडक्शंस)  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'पब्लिक डिमांड' पर रहे ये गाने

फिल्मों के अलावा बॉलीवुड के गानों की दीवानगी भी हम हिंदुस्तानियों के सिर चढ़कर बोलता है. इस साल के टॉप ट्रेंडिंग सॉन्ग्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा अर्जुन कपूर की फिल्म 'मुबारकां' का गाना 'हवा-हवा'. इसके बाद नंबर आता है 'मेरे रश्के कमर' का. फिल्म बादशाहो में इस्तेमाल किये गए इस गाने को सबसे पहले नुसरत फतह अली खान ने गया था, और उसके बाद उनके भतीजे राहत फतह अली खान की आवाज में इसे रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा वेस्टर्न म्यूजिक में भी लोगों की काफी दिलचस्पी देखने को मिली. लैटिन हिट गाने 'डेस्पासीटो' और एड शीरान के गाने 'शेप ऑफ यू' को सर्च करना लोगों को भाया. ये दोनों गाने टॉप ट्रेंडिंग ट्रैक्स में शुमार रहे.

‘मेरे रश्क ए कमर’ गाने का एक दृश्य(फोटो:Youtube screenshot)  

सनी लियोन का जलवा बरकरार

अगर सेलिब्रिटीज की बात की जाए तो एक बार फिर सनी लियोन ने एंटरटेनर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर अपना नाम बनाये रखा. बता दें कि पिछले कई सालों से सनी लियोन गूगल की इस लिस्ट के पहले पायदान पर बनी हुई हैं. 2017 की लिस्ट में सनी के बाद अर्शी खान को भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च किया, जिन्होंने हाल ही में बिग बॉस में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इसके बाद यूट्यूब की सिंगिंग सेंसेशन विद्या वॉक्स का नंबर आता है. इस लिस्ट में दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और राणा डग्गुबती का नाम भी शामिल है.

सनी लियोन पिछले कई सालों से इस लिस्ट में नंबर 1 पर कायम हैं (फोटो: इंस्टाग्राम/सनी लियोन)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Dec 2017,10:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT