चुनाव के रिजल्ट से पहले ये क्या उखाड़कर ले आए लालू!

लालू यादव को खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है. 

कौशिकी कश्यप
सोशलबाजी
Updated:
लालू प्रसाद यादव. (फोटो: ट्विटर)
i
लालू प्रसाद यादव. (फोटो: ट्विटर)
null

advertisement

देश में लोग एग्जिट पोल पर नजरें गड़ाए बैठे थे और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने खेत में फसलों को देखकर सुकून महसूस कर रहे थे. खेती हो या गायों की देखभाल करना, लालू हमेशा इन कामों में उतना ही मन लगाते हैं, जितना राजनीति में. चाहे कितनी भी व्यस्तता हो, पर ये काम उनसे नहीं छूटते.

ट्विटर पर लालू यादव ने एक तस्वीर डाली, जिसमें वो अपने खेत में उगाए हुए आलू की नुमाइश करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनके हाथ में एक आलू है और उन्होंने लिखा है, ”खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है. अपने हाथों से उपजाया हुआ आलू…”.

वो पटना में खेत में उपजाए आलू को देखने गए थे. आपको बताते चलें, बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार के वक्‍त में एक कहावत ‘जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू’ खूब मशहूर हुआ था.

लालू प्रसाद यादव. (फोटो: ट्विटर)

सपा के लिए किया था प्रचार

वैसे लालू यादव ने यूपी में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार किया था. गुरुवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों ने सपा समेत दूसरी पार्टियों की नींद उड़ा दी है.

लेकिन हरदम मस्तमौला अंदाज लिए राजद सुप्रीमो को खेती से बहुत लगाव है तभी तो वो एग्जिट पोल की गहमा-गहमी के बीच भी मिट्टी की सुगंध लेने पहुंच गए.

लालू प्रसाद यादव. (फोटो: ट्विटर)

पांच राज्यों के चुनावी परिणाम 11 मार्च को आ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Mar 2017,10:33 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT